कोटा. जिले में कोरोना की दूसरी लहर घातक होती जा रही है, लगातार बढ़ते संक्रमण से मेडिकल कॉलेज प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. जिसके बाद अब कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज के परीक्षा भवन को 100 बेड का नया अस्पताल बना कर रिजर्व रखने का निर्णय लिया है. वहीं एक ओर कोरोना के 638 नए केस पॉजिटिव आये हैं, जिसमें चार व्यक्तियों की कोरोना से मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें:पिछले 24 घंटे में 2,17,353 लोग हुए कोरोना संक्रमित, 1,185 मौतें
बता दें कि प्रदेश भर में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप तीर्व गति से फैल रहा है. वहीं कोटा में भी कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ रहा है पिछले पांच दिनों से 600 से नीचे पॉजिटिव केस नही आए वहीं अब 638 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही चार लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. वहीं अभी तक 4048 एक्टिव हो गए है.
मेडिकल कॉलेज के परीक्षा भवन को बनाया कोविड- वार्ड:-
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर इतनी तेजी से फैल रही है कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड- वार्ड की कमी नजर आ रही है. बिगड़ते हालातों को देखते हुए कालेज प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज के परीक्षा भवन को सो बैड का कोरोना वार्ड बनाने का निर्णय लिया है, जिसमें परीक्षा भवन में 50 50 बेड के 2 वार्ड बनेंगे, हालांकि इनमें बेड लगाना शुरू हो गया है.
पांच हजार के लगभग है कोरोना के एक्टिव केस:-
कोटा जिले में पिछले पांच दिनों में कोरोना से आंकड़ा काफी बढ़ गया है, जिससे अभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 4048 एक्टिव केस है.
यह भी पढ़ें:कोरोना से बिगड़े हालात : नहीं मिली ऑक्सीजन, अस्पताल के बाहर ही महिला ने तोड़ा दम
वहीं एक ओर झालावाड़ रोड़ स्तिथ ईएसआई अस्पताल को कोविड डे केयर बनाने के लिए जिला कलेक्टर ने निरीक्षण किया था, अब जल्द ही इसको भी डे केयर सेंटर के रूप में चालू किया जाएगा.