कोटा.कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों में जिला कलेक्टर के आदेश पर लगातार अवैध क्लिनिकों पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं इनको चलाने वाले झोलाछाप डॉक्टरों पर भी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
ऐसे में कई झोलाछाप डॉक्टर अपनी प्रेक्टिस करने से बाज नही आ रहे हैं. गुरुवार को भी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने प्रेम नगर थर्ड में पांच झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक को सील किया.
अवैध क्लिनिको में सनोदिया क्लीनिक प्रेम नगर, गोविंद क्लीनिक, डीसीएम और भारत क्लीनिक के खिलाफ वहां के स्थानीय निवासियों ने कंट्रोल रूम में शिकायत की थी. जिसमें बताया था कि इन क्लीनिक्स में मरीजों का इलाज किया जा रहा है. यहां सोशल डिस्टेंस का ध्यान भी नहीं रखा जा रहा है और क्लीनिक नियम विरुद्ध संचालित कर रखे हैं.