राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEET UG 2022 की काउंसलिंग 10 अक्टूबर से हो सकती है शुरू - PWD certificate for NEET UG 2022

NEET UG 2022 को लेकर मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ने शुक्रवार को एक सर्कुलर जारी किया है. इसमें काउंसलिग की संभावित डेट 10 अक्‍टूबर बताई गई (NEET UG 2022 counselling from 10th October) है. साथ ही सर्कुलर में पर्सन विद डिसेबिलिटी को PWD सर्टिफिकेट बनाने के लिए कहा गया है.

MCC circular for NEET UG counselling, it may start from 10th October
NEET UG 2022 की काउंसलिंग 10 अक्टूबर से हो सकती है शुरू

By

Published : Sep 30, 2022, 8:05 PM IST

Updated : Sep 30, 2022, 11:55 PM IST

कोटा.देश के सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2022) के परिणाम के बाद लाखों विद्यार्थी काउंसलिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. इस NEET UG 2022 के परिणाम को करीब 20 दिन से ज्यादा हो गया है, लेकिन काउंसलिंग शुरू नहीं हुई है. मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ने शुक्रवार को एक सर्कुलर जारी कर काउंसलिंग की संभावित डेट 10 अक्‍टूबर बताई (MCC circular for NEET UG counselling) है.

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि इस सर्कुलर में NEET UG 2022 के जरिए चयनित हुए सभी पर्सन विद डिसेबिलिटी को PWD सर्टिफिकेट बनाने के लिए निर्देशित किया गया है. साथ ही इसमें बताया है कि मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रवेश के लिए काउंसलिंग 10 अक्टूबर से शुरू हो सकती है.

क्‍या कहता है मेडिकल काउंसलिंग कमिटी का ताजा सर्कुलर...

पढ़ें:NEET UG 2022 रिजल्ट के 1 सप्ताह बाद भी काउंसलिंग नोटिफिकेशन नहीं हुआ जारी, इंतजार में 9.93 लाख स्‍टूडेंट

मिश्रा ने बताया कि NEET डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट सेंटर से ऑनलाइन पर्सन विद डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट जनरेट करने के लिए निर्देशित किया गया है. इन विद्यार्थियों के लिए MCC के वेब पोर्टल पर पर्सन विद डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट जनरेशन के लिए खोल दिया गया. ऐसे में जिन विद्यार्थियों ने NEET UG 2022 में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन पर्सन विद डिसेबिलिटी विद्यार्थी के रूप में करवाया था और उन्हें पर्सन विद डिसेबिलिटी का रिजर्वेशन और डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट जारी हुआ है.

पढ़ें:Neet 2022 Result Analysis: 50 फीसदी से ज्यादा स्टूडेंट्स नहीं ला पाए 16.25 फीसदी नम्बर

इन उम्मीदवारों को केंद्र पर जाकर और उनकी दिव्‍यांगता का आकलन और मात्रा निर्धारित करके नामित दिव्‍यांग केंद्र पर शारीरिक परीक्षा से गुजरना पड़ेगा. केंद्र के अधिकारी एमसीसी वेब पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रमाण पत्र जनरेट करेंगे. उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र पर जांच विशेषज्ञों के विधिवत हस्ताक्षर किए गए हैं. इसके लिए एमसीसी ने NEET डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट सेंटर्स की सूची भी जारी की है.

Last Updated : Sep 30, 2022, 11:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details