कोटा.जिले के एमबीएस अस्पताल में 2 बच्चों की आंखों का ऑपरेशन कर कीर्तिमान स्थापित किया है. बता दें कि जो बच्चे जन्म से ही नहीं देख पा रहे थे शुक्रवार को उनका ऑपरेशन कर आंखों की रोशनी लौट आई. एमबीएस अस्पताल के नेत्र विभाग ने दोनों बच्चों का सफल ऑपरेशन कर एक कीर्तिमान स्थापित कर दिखाया.
एमबीएस अस्पताल के नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष जय श्री सिंह ने बताया कि झालावाड़ रोड स्थित मूक बधिर स्कूल में कैंप लगाया गया था. उन्होंने बताया कि वहां 5 बच्चों ने नेत्र जांच करवाई जिसमें 2 बच्चे ऐसे थे जिनको बचपन से ही नहीं दिखता था. विभागाध्यक्ष ने बताया कि दोनों बच्चों को जांच के आधार पर एमबीएस अस्पताल में ऑपरेशन कर इनकी आंखों की रोशनी लौट आई.