कोटा. राजस्थान स्टेट कोटे की एमबीबीएस व बीडीएस सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया के तहत एनआरआई, डिफेंस व पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स की सूचियां आज जारी की गई हैं. नीट यूजी मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड (Medical Dental Counselling Board), जयपुर ने काउंसलिंग कार्यक्रम के अनुसार 3 जनवरी, 2022 को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस के डेंटल कॉलेज में सुबह 9 बजे रिपोर्ट करना होगा.
विद्यार्थियों की सुविधा के लिए काउंसलिंग बोर्ड ने वेबसाइट पर आरयूएचएस कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज सुभाष नगर की लोकेशन लिंक भी उपलब्ध करा दिया गया है. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया एनआरआई, डिफेंस व पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट की पात्रता जांच के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट की लिस्ट भी जारी की है.
पढ़ें:Special: कोटा बच्चों का ही नहीं IITians और Doctors का भी संवार रहा करियर, मिल रहा करोड़ों का पैकेज