राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEET UG 2021: राजस्थान स्टेट कोटा की MBBS BDS Counselling 2021 में NRI, डिफेंस व पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स की प्रोविजनल सूची जारी - ETV Bharat Rajasthan News

नीट यूजी मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड (Medical Counselling Board) ने काउंसलिंग कार्यक्रम के तहत 3 जनवरी, 2022 को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस के डेंटल कॉलेज में सुबह 9 बजे रिपोर्ट करने को कहा है. विद्यार्थियों की सुविधा के लिए काउंसलिंग बोर्ड ने वेबसाइट पर आरयूएचएस कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज सुभाष नगर की लोकेशन लिंक भी उपलब्ध करा दिया गया है.

MBBS BDS Counselling 2021
एमबीबीएस बीडीएस काउंसलिंग

By

Published : Dec 30, 2021, 9:22 PM IST

कोटा. राजस्थान स्टेट कोटे की एमबीबीएस व बीडीएस सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया के तहत एनआरआई, डिफेंस व पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स की सूचियां आज जारी की गई हैं. नीट यूजी मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड (Medical Dental Counselling Board), जयपुर ने काउंसलिंग कार्यक्रम के अनुसार 3 जनवरी, 2022 को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस के डेंटल कॉलेज में सुबह 9 बजे रिपोर्ट करना होगा.

विद्यार्थियों की सुविधा के लिए काउंसलिंग बोर्ड ने वेबसाइट पर आरयूएचएस कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज सुभाष नगर की लोकेशन लिंक भी उपलब्ध करा दिया गया है. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया एनआरआई, डिफेंस व पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट की पात्रता जांच के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट की लिस्ट भी जारी की है.

पढ़ें:Special: कोटा बच्चों का ही नहीं IITians और Doctors का भी संवार रहा करियर, मिल रहा करोड़ों का पैकेज

नीट यूजी मेडिकल व डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने एनआरआई-कैटेगरी के विद्यार्थियों की 40 पेजों की सूची में कुल 865 विद्यार्थी हैं. जबकि इनके लिए राजस्थान राज्य के सरकारी व निजी मेडिकल संस्थानों में 246 एमबीबीएस सीटें उपलब्ध हैं.

पढ़ें:Special : राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के युवा रिसर्च स्कॉलर ने बनाया सोलर एयर ड्रायर..11 दिन में सूखने वाली हल्दी डेढ़ दिन में सूखेगी

इस सूची में सबसे ज्यादा 533 विद्यार्थी राजस्थान राज्य से हैं. नेशनल कैपिटल टेरिटरी (एनसीटी) के 61 व उत्तर प्रदेश के 58 विद्यार्थियों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. पड़ोसी राज्य हरियाणा से भी एनआरआई कोटा सूची में 56 विद्यार्थी हैं. शर्मा ने बताया कि एनआरआई कोटे से डॉक्टर बनने की चाह में जनरल कैटेगरी के 501, ओबीसी एनसीएल केटेगरी के 223 विद्यार्थी हैं. जबकि एससी व एसटी कैटेगरी में 89 व 37 विद्यार्थी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details