राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

थर्ड डिग्री टेंपरेचरः कोटा में 47 डिग्री के पार पहुंचा तापमान - कोटा न्यूज़

कोटा में 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली गर्म हवाओं ने गर्मी बहुत ज्यादा बढ़ा दी है. यहां अधिकतम तापमान 47. 2 डिग्री पर पहुंच गया है. साथ ही लगातार तीसरे दिन प्रदेश में न्यूनतम तापमान सबसे ज्यादा कोटा में ही रिकॉर्ड किया गया.

Kota News, कोटा में तापमान
कोटा में भीषण गर्मी ने बढ़ाई परेशानी

By

Published : May 28, 2020, 6:35 PM IST

कोटा.जिलेमें अधिकतम तापमान 47. 2 डिग्री पर पहुंच गया है. वहीं, लगातार तीसरे दिन प्रदेश में सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान का रिकॉर्ड भी कोटा के ही नाम रहा. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 35.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं, 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली गर्म हवाओं ने गर्मी और ज्यादा बढ़ा दी.

पढ़ें:धर्मस्थल खोलने को लेकर देवस्थान विभाग कर रहा मंथन, 2 दिन बाद हो सकता है निर्णय

कोटा में गुरुवार सुबह से ही पारा 37 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया और सुबह 11:30 बजे से लू चलना शुरू हो गई. बता दें कि 22 मई से लगातार कोटा में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया जा रहा है. तापमान अधिक होने से शहरवासियों की सड़कों पर आवाजाही कम हो रही है. वहीं, वाहन चालकों को सुबह से ही चेहरे पर मास्क लगाने के साथ सिर को भी कपड़े से कवर करके निकलना पड़ रहा है.

सामाजिक संस्थाओं ने पुलिसकर्मियों के लिए लगाया कूलर

कोटा शहर में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए नाकाबंदी की गई है. भीषण गर्मी को देखते हुए रावतभाटा रोड पर नाकाबंदी के दौरान गर्मी में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए सामाजिक संस्थाओं ने कूलर लगाए हैं. रावतभाटा रोड पर सामाजिक संस्थाओं ने 2 कूलर लगा रखे हैं, जिससे भीषण गर्मी में पुलिसकर्मियों को राहत मिल सके.

कोटा में सामाजिक संस्थाओं ने पुलिसकर्मियों के लिए लगाया कूलर

पढ़ें:जयपुर सेंट्रल जेल में 5 कैदी कोरोना पॉजिटिव...पुलिस लाइन में भी 3 जवान संक्रमित


राजस्थान में खाड़ी से आने वाली हवा के असर से बढ़ रही गर्मी
मौसम विभाग के मुताबिक पाकिस्तान सहित खाड़ी के देशों से आ रही शुष्क हवाओं के चलते तेज गर्मी हो रही है. वहां के रेगिस्तान क्षेत्रों से आने वली गर्म हवाओं का यहां के मौसम पर असर पड़ता है. गर्म हवाओं के असर से तापमान अधिक बढ़ जाता है. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 3-4 साल से मई के अंतिम हफ्ते में सर्वाधिक तापमान रिकॉर्ड किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details