कोटा. शहर के खाई रोड स्थित एक अवैध एलपीजी गैस रिफिलिंग की दुकान पर शुक्रवार को अचानक आग लग गई, जिससे पूरा इलाका दहल गया. एक के बाद एक साथ एलपीजी गैस सिलेंडरों ने आग पकड़ ली और उनमें लगातार विस्फोट भी हुआ. जिसके कारण दूर-दूर तक धमाके की आवाज सुनाई दी गई और पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया. सूचना मिलने पर नगर निगम के दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. जहां 4 दमकल ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जानकारी के अनुसार खाई रोड पर लक्ष्मी गैस चूल्हा रिपेयर की दुकान है, जहां पर बड़े एलपीजी सिलेंडर से छोटे एलपीजी सिलेंडरों में गैस रिफिलिंग का अवैध कार्य भी होता है. आज रात को गैस रिफिलिंग करते समय अचानक एक सिलेंडर में आग लग गई. जिसके चलते दुकान में रखे अन्य सिलेंडरों ने भी आग पकड़ ली और देखते ही देखते पूरा एरिया धमाकों के साथ गूंज उठा.