कोटा.जिले के नयापुरा क्षेत्र में सामाजिक संस्थाओं द्वारा कोरोना वायरस के बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही मास्क बांटे गए. इस पर मास्क लेने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके कारण मास्क खत्म होने पर छीना झपटी हुई.
कोरोना वायरस का प्रकोप पूरे विश्व मे महामारी के रूप में फेल रहा है. इससे बचाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का एलान किया हुआ है. वहीं कोरोना वायरस से बचाव के लिए कई सामाजिक संस्थाएं लोगों से समझाइश कर रही है. इसी क्रम में कोटा के नयापुरा क्षेत्र में लोगों को बचाव इससे बचाव के लिए जागरूक करते हुए मास्क बांटने के दौरान लोगों भीड़ बढ़ने से मास्क को लूटने लगे.