राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस से बचाव के लिए बांटे गए मास्क, लोगों में हुई छीना-झपटी - kota news

कोटा के नयापुरा थाना क्षेत्र में सामाजिक संस्थाओं की ओर से मास्क का वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. वहीं इस दौरान मास्क की कमी होने से लोगों में छीना-झपटी भी हो गई.

कोटा न्यूज, kota news
मास्क बांटेने के दौरान लोगो की भीड़ उमड़ी

By

Published : Mar 22, 2020, 2:31 AM IST

कोटा.जिले के नयापुरा क्षेत्र में सामाजिक संस्थाओं द्वारा कोरोना वायरस के बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही मास्क बांटे गए. इस पर मास्क लेने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके कारण मास्क खत्म होने पर छीना झपटी हुई.

मास्क बांटेने के दौरान लोगो की भीड़ उमड़ी

कोरोना वायरस का प्रकोप पूरे विश्व मे महामारी के रूप में फेल रहा है. इससे बचाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का एलान किया हुआ है. वहीं कोरोना वायरस से बचाव के लिए कई सामाजिक संस्थाएं लोगों से समझाइश कर रही है. इसी क्रम में कोटा के नयापुरा क्षेत्र में लोगों को बचाव इससे बचाव के लिए जागरूक करते हुए मास्क बांटने के दौरान लोगों भीड़ बढ़ने से मास्क को लूटने लगे.

यह भी पढ़ें-Corona Update: राजस्थान में दो नए पॉजिटिव केस आए सामने

लोगों ने बताया कि कोरोना वायरस का बचाव ही उपचार है. इसके लिए हमे सजक रहने की जरूरत है और इसके बारे में सभी को भी बताएं. सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने बताया कि शहर में घूम-घूम कर लोगों को वायरस से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं और इसके साथ ही मास्क बांट रहे हैं. जिसमें अभी तक करीब एक हजार मास्क बांट चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details