कोटा. जिले के अनंतपुरा थाना इलाके की बरडा बस्ती में एक 22 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत (woman dies in suspicious condition) होना सामने आया है. महिला ने डेढ़ साल पहले लव मैरिज की थी. इस पूरे मामले में महिला के परिजनों ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि डेढ़ महीने पहले भी उसके पति ने मृतका के साथ मारपीट की थी. मारपीट से गर्भपात हो गया था. पीड़िता कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रही थी.
मामले के अनुसार बारां जिले के मुंडला बिसौती और हाल में गोबरिया बावड़ी निवासी गुड़िया ने डेढ़ साल पहले झालावाड़ जिले के खानपुर के पिप्पलाद गांव निवासी बलराम के साथ लव मैरिज की थी. गुड़िया के पिता धनपाल का कहना है कि गुड़िया से बलराम की उन्होंने सगाई कर दी थी, लेकिन शादी से पहले ही गुड़िया को लेकर फरार हो गया. कोर्ट मैरिज कर ली. जिसके बाद से ही लगातार गुड़िया के साथ मारपीट करता.