ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: विवाहिता ने लगाई फांसी, पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप - Rajasthan News

कोटा के आरकेपुरम थाना इलाके में शुक्रवार को एक विवाहिता ने घर में आत्महत्या कर ली. घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, पीहर पक्ष के लोगों ने मामले को लेकर ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है.

Married woman commits suicide in Kota,  Suicide case in Rajasthan
विवाहिता ने लगाई फांसी
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 9:23 PM IST

कोटा.जिले में शुक्रवार को एक विवाहिता ने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर अपने कमरे में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर आरके पुरम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर एमबीएस अस्पताल लाया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

विवाहिता ने लगाई फांसी

मृतका के पीहर पक्ष के आने के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया. मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज मांगने और विवाहिता को प्रताड़ित करने व आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज करवाया है. मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के निवासी मृतका के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी रामा की शादी पिछले वर्ष नवंबर में कोटा के गणेश नगर निवासी युवक राहुल उर्फ लीलाधर वैष्णव के साथ हुई थी.

पढ़ें-सीकर: नीमकाथाना में दूल्हा-दुल्हन पर फायरिंग का मामला...पुलिस ने 4 और आरोपियों को किया गिरफ्तार

परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से ही आए दिन रामा को किसी न किसी बात को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था. पिछले 1 वर्ष में सिर्फ उसे एक बार ही अपने पीहर जाने दिया. साथ ही जब भी घर वाले उसे मिलने यहां आते तो उसे नहीं मिलने देते थे और दहेज की मांग करते थे. पिछले दिनों भी मृतका के पिता जब कोटा आए तो उनकी बेटी से नहीं मिलने दिया और ना ही बात करने दी.

परिजनों ने उनकी बेटी को न्याय और आरोपियों को सजा दिलवाने की मांग की है. पुलिस ने पीहर पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details