कोटा.जिले में शुक्रवार को एक विवाहिता ने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर अपने कमरे में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर आरके पुरम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर एमबीएस अस्पताल लाया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
मृतका के पीहर पक्ष के आने के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया. मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज मांगने और विवाहिता को प्रताड़ित करने व आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज करवाया है. मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के निवासी मृतका के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी रामा की शादी पिछले वर्ष नवंबर में कोटा के गणेश नगर निवासी युवक राहुल उर्फ लीलाधर वैष्णव के साथ हुई थी.