राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: बैंक मैनेजर दूल्हे और IT एक्सपर्ट दुल्हन ने सादगी से लिए सात फेरे - लॉकडाउन का प्रभाव

कोटा में 5 लोगों की मौजूदगी में एक जोड़ा विवाह के बंधन में बंधा. इस शादी में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया. इसके अलावा दूल्हा-दुल्हन ने भी चेहरे पर मास्क लगाए.

कोटा की खबर, कोटा में लॉकाडाउन में शादी, राजस्थान की खबरें, rajasthan news, kota news
सादगी से विवाह के बंधन में बंधा जोड़ा

By

Published : May 7, 2020, 1:25 PM IST

कोटा.पूरे देशभर में कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन का फेज 3 चल रहा है. अलग-अलग तरह की सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए शादियों होने के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में कोटा में भी एक और मामला ऐसा ही सामने आया है. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए केवल लड़के और लड़की के माता-पिता ने ही शादी करवाई है.

सादगी से विवाह के बंधन में बंधा जोड़ा

यह शादी कोटा के महावीर नगर विस्तार योजना कोटा के गणगौर पार्क में हुई है. इसमें ना तो बैंड बाजा था, ना ही कोई घोड़ी और ना कोई बारात थी. किसी तरह के कोई रिश्तेदार भी मौजूद नहीं थे. हालांकि शादी के दौरान मौजूद एक व्यक्ति ने कुछ लोगों को सोशल मीडिया पर वीडियो कॉल के जरिए जरूर शादी का प्रसारण दिखाया.

यह भी पढे़ं-SPECIAL : लॉकडाउन की वजह से बूंदी के लोगों की नशे से तौबा, 25 फीसदी ने बनाई दूरी

शादी महावीर नगर विस्तार योजना निवासी आईटी एक्सपर्ट प्रिया खंडेलवाल और बसंत विहार निवासी बैंक में डिप्टी मैनेजर तनुज खंडेलवाल की हुई है. दोनों की शादी पहले से ही तय थी और अगला मुहूर्त भी 6 महीने तक नहीं था. ऐसे में परिजनों ने शादी टालने की जगह सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए ही 5 लोगों की उपस्थिति में विवाह को संपन्न करवा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details