कोटा.पूरे देशभर में कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन का फेज 3 चल रहा है. अलग-अलग तरह की सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए शादियों होने के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में कोटा में भी एक और मामला ऐसा ही सामने आया है. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए केवल लड़के और लड़की के माता-पिता ने ही शादी करवाई है.
यह शादी कोटा के महावीर नगर विस्तार योजना कोटा के गणगौर पार्क में हुई है. इसमें ना तो बैंड बाजा था, ना ही कोई घोड़ी और ना कोई बारात थी. किसी तरह के कोई रिश्तेदार भी मौजूद नहीं थे. हालांकि शादी के दौरान मौजूद एक व्यक्ति ने कुछ लोगों को सोशल मीडिया पर वीडियो कॉल के जरिए जरूर शादी का प्रसारण दिखाया.