राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में होगा पटरियों के रखरखाव का काम, 23 फरवरी से 1 मार्च तक कई ट्रेनें रहेंगी रद्द - कोटा निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस

मथुरा से दिल्ली के बीच फरीदाबाद में एनआई कार्य के चलते कोटा से निजामुद्दीन के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन 6 दिन रद्द रहेंगी. वापसी में भी यह ट्रेन रद्द रहेंगी. कोटा से दिल्ली जाने वालों के लिए सबसे सुलभ ट्रेन जनशताब्दी है, ऐसे में इसके रदद् रहने से यात्रियों को खासी परेशानी होने वाली है.

कोटा निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस, Kota Nizamuddin Janshatabdi Express, कोटा की खबर, kota news
कई ट्रेनें रहेंगी रद्द

By

Published : Feb 15, 2020, 1:36 PM IST

कोटा. मथुरा दिल्ली रेल खंड के बीच फरीदाबाद में पटरियों के रखरखाव के कारण मार्च तक रेल ब्लॉक किया गया है. इसके चलते कोटा निजामुद्दीन जनशताब्दी सहित 25 ट्रेनें रद्द रहेंगी. वहीं स्वर्ण मंदिर मेल भी परिवर्तित मार्ग से चलेगी.

23 फरवरी से 1 मार्च तक कई ट्रेनें रहेंगी रद्द

जानकारी के अनुसार फरीदाबाद में एनआई कार्य के चलते कोटा से निजामुद्दीन के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन 6 दिन के लिए रद्द रहेगी. वापसी में भी यह ट्रेन रद्द रहेगी. कोटा से दिल्ली जाने वालों के लिए सबसे सुलभ ट्रेन जनशताब्दी है. ऐसे में इसके रद्द रहने से यात्रियों को खासी परेशानी होने वाली है. इसके अलावा भी कई ट्रेनें रद्द की गई है.

पढ़ेंःमजदूरों के बकाया राशि का भुगतान नहीं होने पर किया प्रदर्शन, बकाया राशि चुकाने की मांग

इस ट्रेन का बदलेगा रूट

12904 अमृतसर बांद्रा स्वर्ण मंदिर मेल और 12903 बांद्रा अमृतसर स्वर्ण मंदिर मेल 28 को 29 मार्च को परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी अलवर और मथुरा होकर चलेगी. इसके चलते कोटा में देरी से पहुंचने की संभावना रहेगी.

ये ट्रेने रहेंगी रद्द
ट्रेन नम्बर नाम तारीख

  • 12059 - कोटा निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस 25 फरवरी से 1 मार्च तक
  • 12060 - निजामुद्दीन कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस 25 फरवरी से 1 मार्च तक
  • 12217 - कोच्चिवली चंडीगढ़ 29 फरवरी को तक
  • 12218 - चंडीगढ़ कोच्चिवली 26 फरवरी को तक
  • 12416 - दिल्ली इंदौर इंटरसिटी 27 और 28 फरवरी तक
  • 12415 - इंदौर दिल्ली इंटरसिटी 28 से 29 फरवरी तक
  • 12909 - बांद्रा निजामुद्दीन 25 से 27 फरवरी तक
  • 12910 - निजामुद्दीन बांद्रा एक्सप्रेस 26 से 28 फरवरी तक
  • 12917 - निजामुद्दीन अहमदाबाद संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 24 और 26 फरवरी तक
  • 12918 - अहमदाबाद निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 25 और 27 फरवरी तक
  • 12925 - बांद्रा अमृतसर डीलक्स 23 और 24 फरवरी तक
  • 12926 - अमृतसर बांद्रा डीलक्स 25 से 26 फरवरी तक
  • 12963 - निजामुद्दीन उदयपुर मेवाड़ एक्सप्रेस 25, 26, 28 व 29 फरवरी और 1 मार्च तक
  • 12964 - उदयपुर निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस 24, 25, 27, 28 और 29 फरवरी
  • 19023 - मुंबई फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस 23 से 28 फरवरी तक
  • 19024 - फिरोजपुर मुंबई जनता एक्सप्रेस 25 फरवरी से 1 मार्च तक
  • 22659 - कोच्चिवली देहरादून 28 फरवरी
  • 22660 - देहरादून कोच्चिवली 2 मार्च
  • 22917 - बांद्रा हरिद्वार 26 फरवरी
  • 22918 - हरिद्वार बांद्रा एक्सप्रेस 26 फरवरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details