राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona Effect : कोटा में कई व्यापार संघों ने स्वेच्छा से मार्केट में लगाया लॉकडाउन - Corona virus in Kota

कोटा में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए शहर के कई व्यापार संघों ने अपने मार्केट में स्वेच्छा से लॉकडाउन लगा दिया है. शहर के कुछ बाजारों में 1 से 3 अगस्त तक लॉकडाउन रहेगा.

kota trade union,  Lockdown in Kota till 3 August
कोटा में लॉकडाउन

By

Published : Aug 1, 2020, 3:21 PM IST

कोटा. जिले में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. कोरोना के मामले को बढ़ते देख जिला कलेक्टर ने रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया है. हालांकि, बढ़ते हुए केस के कारण शहर के कई व्यापार संघों ने अपने मार्केट में स्वेच्छा से ही लॉकडाउन लगा दिया है. जिसमें श्री सराफा बोर्ड, छावनी चौराहा व्यापार संघ, रंगबाड़ी व्यापार संघ, टीवी ट्रेड एसोसिएशन और थोक फल सब्जी मंडी में लहसुन की खरीद 3 दिन के लिए रोकी गई है. इन सभी बाजारों में 1 से 3 अगस्त तक लॉकडाउन रहेगा.

बाजार बंद

छावनी चौराहा व्यापार संघ के अध्यक्ष यश मालवीय का कहना है कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चिकित्सा विशेषज्ञों ने कहा है कि 72 घंटे का लॉकडाउन होना चाहिए. कोटा में शनिवार को भी 124 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ ही रहा है. ऐसे में व्यापारियों ने आपसी सहमति के बाद 72 घंटे लॉकडाउन रखने का निर्णय किया है. जिससे संक्रमण की चेन टूट सके.

पढ़ें-Corona Effect: रक्षाबंधन के त्योहार की चमक पड़ी फीकी, बाजार में छाई मंदी

2 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन में भी करेंगे सहयोग: व्यापार महासंघ

कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी का कहना है कि महासंघ की 148 संस्थाएं हैं. ऐसे में संस्थाओं को स्वेच्छा से लॉकडाउन करने के लिए प्रेरित किया था. इसके बाद शनिवार को कई मार्केट में लॉकडाउन लग गया है, जो कि 3 दिन तक चलेगा. कोरोना से व्यापार पहले ही प्रभावित हो चुका है. ऐसे में ज्यादा बाजार प्रभावित नहीं हो, आर्थिक स्थिति भी नहीं बिगड़े और लोगों को असुविधा नहीं हो, ऐसी भी व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर जिला प्रशासन 2 दिन का संयुक्त लॉकडाउन लगाता है तो हम पूरा सहयोग करेंगे.

2 घंटे ज्यादा खुलेगी मिठाई की दुकान

जिला प्रशासन ने रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन किया हुआ है, लेकिन सोमवार को राखी का त्योहार है. ऐसे में जिला कलेक्टर ने एक आदेश जारी करते हुए शनिवार को मिठाई की दुकानों को 2 घंटे ज्यादा खोलने के निर्देश दिए हैं. जिला कलेक्टर की गाइडलाइन के अनुसार 8 बजे मार्केट बंद हो जाते हैं, लेकिन मिठाई की दुकानों को शनिवार को 10 बजे तक खोलने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details