राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा यूनिवर्सिटी में देश के कई कबड्डी टीमों ने दिखाया दमखम

कोटा यूनिवर्सिटी में चल रही अंतरराष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट में देश के कई यूनिवर्सिटी से आई कबड्डी की टीमों ने कोटा यूनिवर्सिटी में बने इनडोर स्टेडियम में दमखम दिखाया.

कबड्डी टूर्नामेंट कोटा यूनिवर्सिटी, Kabaddi tournament Kota University, कोटा यूनिवर्सिटी की खबर, Kota University news

By

Published : Nov 18, 2019, 11:54 PM IST

कोटा.कोटा यूनिवर्सिटी में चल रही अंतरराष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट में देश के कई यूनिवर्सिटी से आई कबड्डी की टीमों ने हिस्सा लिया. कोटा यूनिवर्सिटी में बने इनडोर स्टेडियम में आई टीमों ने अपना दमखम दिखाया. मंगलवार को हुई कबड्डी में स्टेडियम में बने कोर्ट 1 और 2 में हुई. जिसमें 20 टीमों ने कबड्डी में दमखम दिखया. दर्शक दीर्घा में बैठे दर्शकों ने टीमों का हौसला भी बढ़ाया.

कोटा यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन

बता दें कि कोटा यूनिवर्सिटी में हो रही कबड्डी टूर्नामेंट में देश से आई 88 टीमों ने हिस्सा लिया. जिसमे मंगलवार को यूनिवर्सिटी में बने स्टेडियम के 1 और 2 कोर्ट में हुई. जिसमें 10-10 टीमों के कबड्डी टूर्नामेंट करवाये गए. यूनिवर्सिटी के खेल संकुलन के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कोर्ट 1 पर अहदाबाद, उदयपुर, भोपाल,बीकानेर, अहदाबाद, अजमेर, अलवर ओर गोदरा टीमें विजयी रही.

पढ़ेंः प्राचार्य के नहीं मिलने पर कुर्सी पर ज्ञापन चस्पा करना चाहा, तो छात्रों और प्रोफेसर के बीच हुई तीखी नोक झोंक

वहीं कोर्ट 2 में भी राजकोट, पटना, गांधीनगर,जयपुर अहमदाबाद, उदयपुर हनुमानगढ़ ओर नागपुर टीमें विजय रही. दोपहर से शुरू हुई प्रतियोगिता रात 11 बजे तक चली. कोटा यूनिवर्सिटी में हो रही कबड्डी प्रतियोगिता में बुधवार को सुबह 9.30 से कब्बडी टूर्नामेंट में दोनों कोर्ट में करीब 18 मैच करवाएंगे जाएंगे. वहीं जो टीमें विजयी होगी वह आगे खेलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details