कोटा.मध्यप्रदेश के श्योपुर से कोटा आ रही एक निजी बस के पलटने से दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. वहीं 6 लोगों की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है. यह दुर्घटना इटावा के नजदीक राजोपा गांव में घटी. बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे. जिनमें से 31 लोगों को चोटें आई हैं. 9 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें उपचार के लिए कोटा रैफर किया गया है. मामले की जानकारी मिलने पर आसपास के ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंच कर यात्रियों को बस से निकालना शुरू किया और घटना की जानकारी पुलिस एवं एंबुलेंस को (31 injured in Road Accident in Kota) दी.
पढ़ें.Dholpur Road accident: डिवाइडर को तोड़ते हुए पलटी कार, 1 की मौत 5 घायल
एंबुलेंस और पुलिस के पहुंचने के बाद घायलों को इटावा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. फिलहाल जिला प्रशासन और पुलिस घायल यात्रियों की सूची तैयार करने में जुटी हुई है. दुर्घटना सुबह करीब 9:30 बजे हुई. घायल यात्रियों ने बताया कि जिस जगह दुर्घटना हुई वहां पर एक तिराहा था. अचानक से बस चालक के सामने एक वाहन आ गया जिसके चलते बस अनियंत्रित होकर पलट गई और झाड़ियों में जा (31 injured in Road Accident in Kota) गिरी.
घायलों के नाम:नीतू (42), गौरीशंकर (28), अंश गर्ग (10), प्रगति शर्मा (22), हनुमान प्रजापति (35), महावीर गुप्ता (63), मनभर बाई (65), कमला (65) व अनिल (35) को गंभीर घायल होने पर कोटा रेफर किया गया है। जबकि अन्य घायलों में तनु (28), महावीर (42), कमलेश गर्ग (40), कंचन (32), अंशुल (22), अभिषेक (17), कमलाबाई (44), गायत्री (50), शंभू दयाल (55), योगेंद्र (38), विनोद (25), मुरारीलाल (50), भीमराज (50), कमलेश (58), बिरजू (7), सोनी बाई (36), वासुदेव (8), प्रवीण (32) व तीन अन्य शामिल हैं.