कोटा.कोटा नगर निगम द्वारा संचालित कायन हाउस परिसर में कीचड़ और गंदगी जमा होने से वहां रखी गई गोवंश परेशान हो रही हैं. यहां की स्थिति को देखते ही पूर्व पार्षद ब्रजेश शर्मा नगर निगम के अधिकारियों पर भड़क उठे. उन्होंने कहा कि नकारे नगर निगम के इस ओर ध्यान नहीं देने से यहां की हालात दर से बदतर होती चली जा रही है. जल्द ही संभागीय आयुक्त को यहां के हालत से अवगत कराया जाएगा.
पूर्व पार्षद ने कहा कि मवेशियों को हरा चारा तो दूर जगह-जगह कीचड़ होने से गोवंश को बैठने तक कि जगह नहीं है. वहीं कई जगह टिन शेड तक टूटे होने से बरसात आने पर उनको छिपने तक की जगह नहीं मिलती. कुछ मिलाकर कहें तो इस कायन हाउस की हालत दयनीय हो चुकी है.
800 से ज्यादा हैं गोवंश
नगर निगम के कायन हाउस में शहर भर से पकड़कर आवारा मवेशियों को कायन हाउस में रखा जाता है. उसके बाद इनको बंदा स्थित गौशाला में भेजा जाता है. वहीं अभी करीब 800 के आसपास गोवंश कायन हाउस में रखी गई हैं.