राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष बने मनोज गौतम, कहा- वकीलों का कल्याण ही प्राथमिकता - कोटा अभिभाषक परिषद के चुनाव

कोटा बार काउंसिल के चुनाव में मनोज गौतम अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं. गौतम ने अपने नजदीकी उम्मीदवार से 558 ज्यादा मत प्राप्त किए हैं. दूसरे स्थान पर घनश्याम नागर रहे हैं, जिन्हें 361 मत मिले हैं. जबकि उपाध्यक्ष पद पर उमेश कुमार शर्मा निर्वाचित हुए हैं.

Kota Adviser Council Election, Kota Bar Association President Manoj Gautam
अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष बने मनोज गौतम

By

Published : Mar 27, 2021, 11:54 AM IST

कोटा.अभिभाषक परिषद कोटा के चुनाव गुरुवार को संपन्न हुए थे, जिनकी मतगणना शुक्रवार सुबह से शुरू हुई और शाम तक परिणाम सामने आए हैं. इनमें मनोज गौतम अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं. गौतम ने अपने नजदीकी उम्मीदवार से 558 ज्यादा मत प्राप्त किए हैं. दूसरे स्थान पर घनश्याम नागर रहे हैं, जिन्हें 361 मत मिले हैं. जबकि उपाध्यक्ष पद पर उमेश कुमार शर्मा निर्वाचित हुए हैं. महासचिव पदम गौतम और संयुक्त सचिव रमेश गूगलवाल निर्वाचित हुए हैं.

अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष बने मनोज गौतम

इसी तरह पुस्तकालय सचिव पद पर शोरीना बेगम और अर्थ सचिव पद पर अनमोल कुमार जीते हैं. सुबह 10:30 बजे शुरू हुई मतगणना के बाद दोपहर से नतीजे आना शुरू हुए. ऐसे में प्रत्याशियों के समर्थक जश्न मनाते रहे. जीत के बाद निर्वाचित पदाधिकारियों के समर्थक झूमते हुए भी नजर आए. आतिशबाजी भी लगातार न्यायालय परिसर में परिणाम के साथ-साथ होती रही.

वकील ढोल की थाप पर वह थिरकते रहे. यहां तक कि निर्वाचित पदाधिकारियों के स्वागत की होड़ भी वकीलों में होती रही. वे लगातार आते रहे और मालाओं और पुष्प वर्षा कर स्वागत करते रहे.

पढ़ें-विधानसभा उपचुनाव-2021: 'वोटर हेल्पलाइन' एप के जरिए एक टच पर मिलेगी वोटर्स से जुड़ी जानकारी

नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज गौतम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बार और वकीलों के सम्मान के लिए जो भी बनेगा पर जरूर करेंगे. हमारी प्राथमिकता वकीलों के कल्याण करना ही रहेगी, जो बचे हुए भूखंड वकीलों के हैं, उनको दिलाना भी हमारे प्राथमिकता में शामिल है. नए वकीलों को भूखंड आवंटन कराना होगा. स्टाइपेंड शीघ्र दिलाया जाएगा. साथ ही उस को बढ़ाना भी हमारी प्राथमिकता है. मेडिक्लेम की जो पुनर्भरण की राशि है, वह भी शीघ्र हमारे वरिष्ठ अधिवक्ताओं को दिलाई जाएगी.

कोर्ट परिसर सुचारू रूप से चले, साथ ही जो नया परिसर बना रहा है, उसका भी जल्द से निर्माण शुरू हो. हाईकोर्ट मांग को लेकर जो आंदोलन है, उसे दोबारा से शुरू किया जाएगा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के माध्यम से दोबारा मांग को उठाया जाएगा.

अध्यक्ष: मनोज गौतम 558 वोटों से जीत कर बने

  • कुल वोट- 1607
  • रिजेक्ट - 14
  • मनोज गौतम- 883
  • घनश्याम नागर - 361
  • अजय नंदवाना - 325
  • रमेश चंद कुशवाहा - 124

उपाध्यक्ष: भुवनेश कुमार शर्मा 20 वोट से जीते

  • कुल वोट- 1607
  • रिजेक्ट - 41
  • भुवनेश कुमार शर्मा - 523
  • महावीर प्रसाद बैरवा - 503
  • अशोक कुमार चौधरी - 367
  • सरला शर्मा - 173

महासचिव: पदम् कुमार गौतम 176 वोट से जीते

  • कुल वोट- 1607
  • रिजेक्ट - 31
  • पदम कुमार गौतम - 876
  • अविनाश ठाकुर - 700

संयुक्त सचिव: धर्मेश कुमार गूगलवाल 148 वोट से जीते

  • कुल वोट- 1607
  • रिजेक्ट - 58
  • धर्मेश कुमार गूगलवाल - 849
  • नरेश कुमार स्वामी - 701

पुस्तकालय सचिव: शोरीना बेगम 123 से जीती

  • कुल वोट- 1607
  • रिजेक्ट - 29
  • शोरीना बेगम - 661
  • देवेंद्र कुमार गौड़ - 538
  • विशाल सोनी - 379

अर्थ सचिव - अनमोल कुमार 125 वोट से जीते

  • कुल वोट- 1607
  • रिजेक्ट - 26
  • अनमोल कुमार - 678
  • सूर्यकांत शर्मा - 553
  • प्रवीण कुमार मीणा - 350

ABOUT THE AUTHOR

...view details