कोटा.उत्तर नगर निगम में कांग्रेस को क्लियर मेजॉरिटी मिली है. उसके 47 वार्ड पार्षद जीत कर आए हैं. कांग्रेस आलाकमान और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने यहां से महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष और पार्षद बनी मंजू मेहरा को मेयर पद का कैंडिडेट चुना है. जिसके बाद गुरुवार को उन्होंने नामांकन भरा. जबकि कोटा उत्तर नगर निगम से भारतीय जनता पार्टी की संतोष बैरवा ने भी नामांकन भरा. अब नामांकन पत्रों की जांच होगी और उसके बाद दोनों नामांकन पत्र सही पाए जाने पर चुनाव होगा.
मंजू मेहरा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता महिलाओं को लेकर रहेगी. विकास कार्य यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल करवा रहे हैं, वो कोई कमी नहीं आने देते हैं. पूरे राजस्थान में विकास करवा रहे हैं. वहीं, कोटा उत्तर के हर वार्ड में विकास करवाएं जाएंगे हैं, महिलाओं के लिए जो योजनाएं हैं उनको आगे बढ़ाया जाएगा. सरकार की जो योजनाएं हैं, उन पर भी पूरा फोकस रखकर कार्य किया जाएगा.
इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि पार्षदों की संख्या ज्यादा है. ऐसे में किस तरह से उन्हें संतुष्ट किया जाएगा, तब उन्होंने जवाब दिया कि पार्षदों का पूरा सहयोग किया जाएगा. हम भी उनका पूरा सहयोग करेंगे. साफ-सफाई को लेकर पूरा ध्यान रखा जाएगा. इस तरह से साफ-सफाई हर वार्ड और एरिया में करवाई जाएगी. किसी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.