राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा उत्तर से कांग्रेस की मंजू मेहरा तो अंतिम समय में BJP की संतोष बैरवा ने भरा नामांकन... - kota news

कोटा उत्तर नगर निगम से मेयर पद के लिए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष और पार्षद बनी मंजू मेहरा को चुना है. जिसके बाद गुरुवार को उन्होंने नामांकन भरा है. वहीं, कोटा उत्तर नगर निगम से बीजेपी की संतोष बैरवा ने भी नामांकन भरा है.

rajasthan news, kota news
कोटा उत्तर से कांग्रेस की मंजू मेहरा और बीजेपी की संतोष बैरवा ने भरा नामांकन

By

Published : Nov 5, 2020, 4:23 PM IST

कोटा.उत्तर नगर निगम में कांग्रेस को क्लियर मेजॉरिटी मिली है. उसके 47 वार्ड पार्षद जीत कर आए हैं. कांग्रेस आलाकमान और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने यहां से महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष और पार्षद बनी मंजू मेहरा को मेयर पद का कैंडिडेट चुना है. जिसके बाद गुरुवार को उन्होंने नामांकन भरा. जबकि कोटा उत्तर नगर निगम से भारतीय जनता पार्टी की संतोष बैरवा ने भी नामांकन भरा. अब नामांकन पत्रों की जांच होगी और उसके बाद दोनों नामांकन पत्र सही पाए जाने पर चुनाव होगा.

कोटा उत्तर से कांग्रेस की मंजू मेहरा और बीजेपी की संतोष बैरवा ने भरा नामांकन

मंजू मेहरा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता महिलाओं को लेकर रहेगी. विकास कार्य यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल करवा रहे हैं, वो कोई कमी नहीं आने देते हैं. पूरे राजस्थान में विकास करवा रहे हैं. वहीं, कोटा उत्तर के हर वार्ड में विकास करवाएं जाएंगे हैं, महिलाओं के लिए जो योजनाएं हैं उनको आगे बढ़ाया जाएगा. सरकार की जो योजनाएं हैं, उन पर भी पूरा फोकस रखकर कार्य किया जाएगा.

इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि पार्षदों की संख्या ज्यादा है. ऐसे में किस तरह से उन्हें संतुष्ट किया जाएगा, तब उन्होंने जवाब दिया कि पार्षदों का पूरा सहयोग किया जाएगा. हम भी उनका पूरा सहयोग करेंगे. साफ-सफाई को लेकर पूरा ध्यान रखा जाएगा. इस तरह से साफ-सफाई हर वार्ड और एरिया में करवाई जाएगी. किसी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

पढ़ें-कोटा में चलेगा CM गहलोत का जादू, नगर निगम दक्षिण में कांग्रेस का बनेगा महापौर: शांति धारीवाल

जब उनसे कहा गया कि बीजेपी ने किसी भी प्रत्याशी को नहीं उतारा है तब उन्होंने जवाब दिया कि ये तो पार्टी का आदेश और यूडीएच मंत्री धारीवाल का निर्णय है, वो मेरे लिए सर्वोपरि है. कांग्रेस से अन्य भी उम्मीदवार एससी महिला वार्ड से जीत कर आए हैं, लेकिन आप ही का चुनाव क्यों हुआ. इसके सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी की सहमति और मेरी सेवा के चलते ही मुझे मेयर बनाया जा रहा है.

काम के अनुभव के चलते मिला टिकट...

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने कहा कि सभी नेताओं की सर्वसम्मति से उत्तर में टिकट बांटा गया है. मंजू मेहरा को मेयर पद का दावेदार बनाया गया है. पहले भी पार्षद रही हैं. महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष भी हैं. काम करने का अनुभव है, कार्यकर्ताओं में इनकी पकड़ है. यूडीएच मंत्री धारीवाल के नेतृत्व में जो विकास कार्य चल रहे हैं, उन्हीं को आगे बढ़ाने का काम करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details