कोटा.शहर के अनंतपुरा थाना इलाके के कर्णेश्वर महादेव मंदिर पर बीते रविवार को बढ़ते पार्टी के दौरान युवक मनीष गौतम की हत्या जयेश राणा नाम के युवक ने कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने हत्यारे जयेश राणा को गिरफ्तार कर लिया है.
कोटा के मनीष गौत्तम मर्डर केस में आरोपी जयेश राणा गिरफ्तार बिन बुलाए गया था बर्थडे पार्टी में
शहर एसपी दीपक भार्गव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या करने वाला युवक जयेश राणा पहले से भी शराब पीकर आशीष मीणा की बर्थडे पार्टी में पहुंचा था. हालांकि उन्हें बुलाया नहीं गया था. वहां पर भी उसने शराब पी थी. इस दौरान वह मनीष गौतम से बार-बार गले लगने की कोशिश कर रहा था. ऐसे में मनीष गौतम उससे शराब पीने का हवाला देकर दूर होने की बात कहने लगा. इसी बात से नाराज होकर जयेश ने उसके सीने में चाकू घोंप दिया जो उसके हार्ट पर जाकर लगा. कुछ ही देर बाद मनीष ने दम तोड़ दिया.
पढ़ेंः Exclusive : लोकसभा स्पीकर पर कांग्रेस विधायक का तंज, उनकी पत्नी को जेकेलोन अस्पताल में नियुक्त करने के लिए लिखा पत्र
आरोपी के पिता हैं सब इंस्पेक्टर
एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि आरोपी जयेश राणा पुलिस निरीक्षक हरिप्रसाद राणा का पुत्र है. जिसके खिलाफ पहले से कोई मुकदमा दर्ज नहीं है. लेकिन इस मामले में पुलिस ने जयेश राणा के अलावा दो अन्य आरोपियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है. जिनमें सुनील प्रजापति और करण मेहरा शामिल हैं. उनकी इस मर्डर केस में किस तरह से संलिप्तता थी. इस बारे में भी पड़ताल की जा रही है.
पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
वहीं युवक जयेश राणा अपने साथ हमेशा बटरफ्लाई चाकू रखता था. यह खुलासा पूछताछ में हुआ है. उसने यह चाकू भी फ्लिपकार्ट के जरिए ऑनलाइन मंगाया था. साथ ही इस चाकू को चलाने की ट्रिक भी वह यूट्यूब पर देखता था.
पढ़ेंःप्रतापनगर दोहरा हत्याकांड मामले में Contract किलर के जीजा को पुलिस ने दी Clean Chit
ऑनलाइन हथियार बेच रहा है फ्लिपकार्ट
शहर एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि इस तरह से ऑनलाइन हथियार फ्लिपकार्ट के बेचने का मामला सामने आया है ऐसे में किस तरह से फ्लिपकार्ट के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है वह भी हम करेंगे इस संबंध में हमने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.