कोटा.शहर में सोमवार को प्रदेश व्यापी किसान महापंचायत के आंदोलन के तहत भामाशाह मंडी बंद रही. किसान महापंचायत के सदस्य किसान, मजदूर और व्यापारी संगठनों में अपना कारोबार ठप रखा. केंद्र सरकार के द्वारा पास किए गए तीन कृषि विधेयकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के कृषि विधेयकों की किसान महापंचायत ने प्रतियां जलाई.
किसान महापंचायत के संभागीय अध्यक्ष लोकेश मीणा ने कहा कि केंद्र सरकार तीन कृषि विधेयक बिल पास करके देश के किसानों के साथ कुठाराघात कर रही है. देश के किसानों की माली हालत खराब है. सरकार उपज का पूरा दाम नहीं दे रही है. सरकार को चाहिए कि विधेयक को वापस ले और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करे, ताकि किसानों को उनकी उपज का पूरा दाम मिल सके.