राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: प्रदेशव्यापी किसान महापंचायत के आंदोलन के तहत मंडियां रही बंद, क्रिकेट खेलते नजर आए युवा मजदूर

कोटा की भामाशाह मंडी में सोमवार को कृषि विधेयक के खिलाफ विरोध के चलते मंडी में कारोबार ठप रहा. वहीं किसान महापंचायत के सदस्य, किसान, मजदूर ओर व्यापारी संघठनों ने अपनी दुकानें बंद रखी. तीनों कृषि विधयेक के खिलाफ किसान नेताओं ने प्रतियां जलाईं. वहीं युवा मजदूर मंडी में कारोबार नही होने से खाली यार्ड में क्रिकेट खेलते नजर आए.

कोटा की भामाशाह मंडी बंद, Kisan Mahapanchayat strike against krishi bill
कोटा की भामाशाह मंडी बंद

By

Published : Sep 21, 2020, 6:19 PM IST

कोटा.शहर में सोमवार को प्रदेश व्यापी किसान महापंचायत के आंदोलन के तहत भामाशाह मंडी बंद रही. किसान महापंचायत के सदस्य किसान, मजदूर और व्यापारी संगठनों में अपना कारोबार ठप रखा. केंद्र सरकार के द्वारा पास किए गए तीन कृषि विधेयकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के कृषि विधेयकों की किसान महापंचायत ने प्रतियां जलाई.

कोटा मंडी में आराम करते मजदूर

किसान महापंचायत के संभागीय अध्यक्ष लोकेश मीणा ने कहा कि केंद्र सरकार तीन कृषि विधेयक बिल पास करके देश के किसानों के साथ कुठाराघात कर रही है. देश के किसानों की माली हालत खराब है. सरकार उपज का पूरा दाम नहीं दे रही है. सरकार को चाहिए कि विधेयक को वापस ले और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करे, ताकि किसानों को उनकी उपज का पूरा दाम मिल सके.

पढ़ें:मोदी सरकार किसान नहीं, कॉरपोरेट हाउस को ताकतवर बनाना चाहती है : हरीश चौधरी

मजदूर खाली यार्ड में खेलते रहे क्रिकेट

सोमवार को पूरे दिन मंडी में सन्नाटा पसरा रहा वहीं मंडी के अंदर एक तस्वीर देखने को मिली. मंडी में कारोबार ठप रहने से यहां काम करने वाले युवा मजदूर क्रिकेट मैच का आनंद लेते नजर आए. मजदूरों ने बताया कि आज मंडी बंद रहने से कोई काम नहीं था, तो क्रिकेट खेल रहे हैं. मजदूरों का कहना है कारोबार ठप रहने से टाइमपास के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी करीब रोज पचास हजार बोरियों की आवक हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details