कोटा. देशभर में मकर संक्राति धूम-धाम से मनाया जा रहा है. कोटा में भी मकर संक्रांति पर खूब दान पुण्य हुए. लोगो ने पतंगों का भी खूब आंनद लिया. परिवार और दोस्तों के साथ हर कोई मकानों की छतों पर पतंग उड़ाने में मशगूल दिखा.
कोटा में मना मकर संक्राति इस अवसर पर लोगों ने कहा कि मकर संक्रांति पर्व पर तिल के लड्डू और दान पुण्य के पश्चात छतों पर दोस्तों और परिवारवालों के साथ पतंगबाजी करने का एक अलग ही आनंद आता है. इसमें एकता दिखाई देती है.
यह भी पढे़ं- सिटी पैलेस में सैलानियों ने भी लिया पतंगबाजी का लुत्फ, चखा दाल की पकौड़ियों का स्वाद
आसमान में विचरण करने वाले बेजुबान पंछियों के लिए महिलाओ का कहना है कि वैसे ही पक्षियों की कई प्रकार की प्रजाति लुप्त होती जा रही है. इसके लिए विशेष ध्यान रखना चाहिए कि भारत में निर्मित धागों का उपयोग में लेना चाहिए. महिलाओं ने कहा कि कम से कम सुबह और शाम को पतंगबाजी नही करनी चाहिए, जिससे इनकी जान बची रहे.