राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा ट्रिपल मर्डर केस मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अब तक 2 पकड़े गए - क्राइम इन कोटा

कोटा के इटावा में खातोली स्थित बालुपा छुआरी के पास हुए ट्रिपल मर्डर केस मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मर्डर केस के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

triple murder case  Kota triple murder case  Kota news  crime in kota  triple murder case accused arrested  ट्रिपल मर्डर केस  कोटा न्यूज  क्राइम इन कोटा  कोटा में मर्डर
ट्रिपल मर्डर केस

By

Published : Apr 22, 2021, 9:04 PM IST

इटावा (कोटा).इटावा उपखंड क्षेत्र के खातोली पुलिस थाना क्षेत्र में बालूपा गांव के छुआरी धाम के पास शनिवार देर शाम को हुई तीन व्यक्तियों की निर्मम हत्या के मामले में खातोली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मामले में एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी, एएसपी पारस जैन, इटावा डीएसपी विजय शंकर शर्मा के निर्देशन में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना के मुख्य आरोपी हंसराज पुत्र बजरंगलाल मोग्या को पार्वती नदी के जंगलों से गिरफ्तार किया है. एसपी शरद चौधरी ने बताया, बालूपा के समीप स्थित छुआरी धाम के पास हुए इस ट्रिपल मर्डर के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें:कोटा ट्रिपल मर्डर : लड़की भगाने का विवाद सुलझाने आए थे, फिर कहासुनी हुई और तीन को उतार दिया मौत के घाट

इटावा डीएसपी विजय शंकर शर्मा के मुताबिक, घटनास्थल के समीप स्थित पार्वती नदी के जंगलों की कराइयों से आरोपी हंसराज मोग्या को गिरफ्तार किया गया है. वहीं आरोपी विकास मोग्या की तलाश जारी है. गौरतलब है, अपनी बेटी की तलाश में आए श्योजीलाल, गोपाल और मुकेश नाम के व्यक्तियों की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई थी.

यह भी पढ़ें:कोटा: इटावा में ट्रिपल मर्डर केस मामले में खुलासा, 1 आरोपी गिरफ्तार

मामले में पुलिस ने एक आरोपी बालू मोग्या को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था. वहीं गुरुवार को पुलिस ने मामले में घटना के मुख्य आरोपी को भी पकड़ने में सफलता हासिल की है. इसमें इटावा, खातोली, अयाना, बूढ़ादित और सुल्तानपुर पुलिस की अहम भूमिका रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details