राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

माहेश्वरी समाज ने लॉकडाउन के चलते सादगी से मनाई महेश जयंती, समर्पण दिवस के रूप में मनाया महेश नवमी पर्व - भगवान महेश की पूजा

कोटा में माहेश्वरी समाज की ओर से रविवार को ज्येष्ठ शुक्ल नवमी पर माहेश्वरी वंश उत्पत्ति दिवस बहुत ही सादगी के साथ मनाया गया. साथ ही समाज बंधुओं ने घर पर ही आकर्षण रंगोली बनाकर पर्व का शुभारंभ किया. भगवान महेश की पूजा अर्चना के साथ अभिषेक करके इस वैश्विक महामारी कोरोना के संकट से निजात दिलाने की प्रार्थना की.

माहेश्वरी समाज ने मनाई महेश्वरी वंश उत्पत्ति दिवस, Maheshwari vansh utpatti day celebrated
माहेश्वरी समाज ने मनाई महेश्वरी वंश उत्पत्ति दिवस

By

Published : May 31, 2020, 9:17 PM IST

कोटा. शहर में माहेश्वरी समाज रविवार को ज्येष्ठ शुक्ल नवमी पर महेश्वरी वंश उत्पत्ति दिवस बहुत ही सादगी के साथ मनाया गया. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी इस अवसर पर सभी समाज बंधुओं को शुभकामनाएं दी.

अखिल भारतीय माहेश्वरी समाज के उपसभापति पश्चिमाञ्चल माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने बताया कि हर वर्ष यह पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ पूरे 1 महीने की तैयारी के साथ विभिन्न खेलकूद, सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं रंगोली उत्सव, रक्तदान शिविर और महेश नवमी के दिन प्रातः भव्य शोभायात्रा के साथ संपन्न किया जाता था.

माहेश्वरी समाज ने मनाई माहेश्वरी वंश उत्पत्ति दिवस

पढ़ेंःकोरोना से लड़ाई में काढ़ा बना मददगार, Corona संक्रमित मरीज 5 से 6 दिन में हो रहे Negative

वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण हमारे देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों के अनुसार लॉकडाउन-4.0 के निर्णय की पालना करते हुए समाज के द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर इस समारोह को पूर्ण सादगी के साथ मनाने का निर्णय लिया गया.

इस निर्णय के तहत सभी समाज के बंधुओं द्वारा महेश नवमी की पूर्व संध्या पर घर-घर दीप प्रज्वलन करके खुशियों का इजहार किया. रविवार को प्रातः सभी समाज बंधुओं ने अपने घरों के बाहर आकर्षण रंगोली बनाकर पर्व का शुभारंभ कर भगवान महेश की पूजा अर्चना के साथ अभिषेक करके भगवान महेश से इस वैश्विक महामारी कोरोना के संकट से निजात दिलाने की प्रार्थना की.

पढ़ेंःसरकारी योजनाओं का गलत फायदा उठाने वालों पर होगी कार्रवाईः खाद्य मंत्री मीणा

राजेश कृष्ण बिरला ने बताया कि इस कोरोना महामारी की आपदा के समय समाज हमेशा आगे रहा है. अभी भी कोरोना महामारी के चलते समाज द्वारा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में स्थानीय प्रशासन के द्वारा मदद की है. इससे हमारा महेश नवमी मनाना सार्थक हो गया. जिससे आयोजन में जो खर्चा करते थे. वह इस राहत कोष में जमा किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details