राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लोकसभा में रिकॉर्ड बनाने पर स्पीकर ओम बिरला का अभिनंदन करेगा माहेश्वरी समाज - kota news

स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा संचालन करने पर पहले ही सत्र में कई रिकॉर्ड बनाए हैं. इसी को लेकर माहेश्वरी समाज कोटा ओम बिरला का अभिनंदन करेगा. यह अभिनंदन समारोह पूरे प्रोटोकॉल के साथ आयोजित किया जाएगा.

maheshwari community , Om birla in kota, kota news, community will reward Om birla

By

Published : Aug 16, 2019, 9:42 PM IST

कोटा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र से चुनकर गए हैं. लोकसभा संचालन करने पर पहले ही सत्र में कई रिकॉर्ड बनाए गए हैं. इसी को लेकर माहेश्वरी समाज कोटा ओम बिरला का अभिनंदन करेगा.

ओम बिरला का अभिनंदन करेगा माहेश्वरी समाज

माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष और ओम बिरला के बड़े भाई राजेश कृष्ण बिरला ने कहा कि जिस तरह से इस बार ओम बिरला के लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद जिस तरह से संसद चली है, उसने कई रिकॉर्ड बनाए हैं. इस बार 33 संविधान संशोधन हुए हैं और बिना रुकावट के 36 बिल भी लोकसभा से पास हुए हैं. इस बार सत्र में कुल 37 बैठकें हुई है और उनमें एक में भी व्यवधान नहीं हुआ है.

करीब 280 घंटे संसद की कार्रवाई चली है. यह अपने आप में रिकॉर्ड बना है. पक्ष या विपक्ष कोई भी सांसद हो, सभी ने संसद चलाने में सहयोग किया है. साथ ही नवनिर्वाचित अधिकतर सदस्यों को शून्यकाल अथवा किसी न किसी विधेयक पर चर्चा में बोलने या प्रश्नकाल में पूरक प्रश्न पूछने का मौका दिया गया है.

यह भी पढ़ें- लोकसभा अध्यक्ष चार दिन के कोटा प्रवास पर, महिलाओं ने बांधी राखी

ऐसे में कोटा का माहेश्वरी समाज संसद के रिकॉर्ड बनाने पर ओम बिरला का अभिनंदन करना चाहता है. शनिवार रात्रि को होने वाले इस कार्यक्रम को लोकसभा अध्यक्ष के पूरे प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में सभा नंबर 108 के अध्यक्ष श्रीकृष्ण बिरला और कोटा जिला सहकारी होलसेल उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष श्रीहरिकृष्ण बिरला भी मौजूद रहेंगे.

इसके साथ ही माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने कहा है कि जिस तरह से स्पीकर ओम बिरला ने संसद को पेपर लेस बनाने की बात कही है. इसी की तर्ज पर कोटा माहेश्वरी समाज कार्यक्रमों के कार्ड की जगह अब ई-कार्ड ही भेजेगा. ओम बिरला के अभिनंदन समारोह के ई कार्ड की भी लॉन्चिंग आज समाज के लोगों ने की.

इस दौरान माहेश्वरी समाज के मंत्री बिट्ठलदास मूंदड़ा, कार्यक्रम संयोजक ओम माहेश्वरी, सहसंयोजक आनंद राठी, माहेश्वरी सेवा संस्थान के अध्यक्ष महेश चंद्र अजमेरा, सचिव प्रमोद कुमार भंडारी व कार्यक्रम के संयोजक राम चरण धूत मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details