राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: अखिल भारतीय बैरवा महासभा और बीएसएस ग्रुप की ओर से मनाई गई महर्षि बालीनाथ की जयंती, निकाली गई कलश यात्रा - निकाली गई कलश यात्रा

उपखण्ड में बैरवा दिवस और महर्षि बालीनाथ जी जयंती मनाई गई. अखिल भारतीय बैरवा महासभा और बीएसएस ग्रुप ने कार्यक्रम में कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में नन्ही बालिकाओं सहित युवतियों ने भी भाग लिया.

कोटा की खबर, balinath birth anniversary
महर्षि बालीनाथ की जयंती के मौके पर कलश यात्रा निकालती युवतियां

By

Published : Dec 31, 2019, 9:13 PM IST

रामगंजमण्डी (कोटा).उपखण्ड में बैरवा दिवस और महर्षि बालीनाथ जी जयंती मनाई गई. ये कार्यक्रम अखिल भारतीय बैरवा महासभा और बीएसएस ग्रुप की ओर से रखा गया. कार्यक्रम में कलश यात्रा निकाली गई. यात्रा में नन्ही-नन्ही बालिकाओं सहित युवतियों ने भाग लिया.

कलश यात्रा में 451 कलश की यात्रा निकाली गई. जिसमें महिलाएं भजनों में झूम उठी. कलश यात्रा डीजे के साथ मंशापूर्ण हनुमान जी मंदिर से रवाना होकर कस्बे के मुख्य मार्ग होती हुई बाबारामदेव मंदिर प्रांगण पहुंची और जहां कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिला परिषद सदस्य हेमलता बैरवा, अध्यक्षता ग्राम पंचायत और पूर्व सरपंच घासीलाल मरमट ने शिरकत की.

अखिल भारतीय बैरवा महासभा और बीएसएस ग्रुप की ओर से मनाई गई महर्षि बालीनाथ की जयंती

विशिष्ट अतिथि कांग्रेस नगर अध्यक्ष चिरोंजीलाल बैरवा, मोहनलाल बेरवा, बद्रीलाल कुंडारा, रामसहाय बेरवा, टीकमचंद, माधोलाल बैरवा, रहे. कार्यक्रम में अखिल भारतीय बैरवा महासभा अध्यक्ष गुरुचरण साहेब, उपाध्यक्ष हजारीलाल साहेब ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का बीएसएस ग्रुप की ओर से माल्याअर्पण कर सरोफा और शॉल भेंट की.

कार्यक्रम में अतिथियों ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि बैरवा समाज, सरकार की चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ लें और अपने बच्चों को शिक्षा की ओर आकर्षित करे और समाज का नाम रोशन करें. समाज में चल रही क्रुरतियों का त्याग करें और एकजुट होकर समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बड़े.

अपने-अपने बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षा दिलाकर अधिकारी बनाये और समाज में अपने माता-पिता के नाम के साथ समाज का नाम भी रोशन करें. कार्यक्रम में अखिल भारतीय बैरवा महासभा और बीएसएस ग्रुप की तरफ से बेरवा समाज के छात्र-छात्राओं को 10वी में अच्छे अंक लाने पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया. कार्यक्रम में बीएसएस ग्रुप संगठन के सुनिल बैरवा, रवि बैरवा, बंटी बैरवा, आकाश बैरवा, त्रिलोक बैरवा, निर्मल बैरवा, विजय बैरवा आदि उपस्थित रहे.

पढ़ें:कोटा में ठंड का कहर जारी, न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री पर पहुंचा

समाज मे चल रही क्रुरतियों का त्याग करें और एकजुट होकर समाज के साथ कदम से कदम बढ़ाकर आगे बड़े. अपने अपने बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षा दिलाकर अधिकारी बनाये और समाज में अपने माता पिता के नाम के साथ समाज का नाम भी रोशन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details