राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कृषि सुधार बिल से किसानों को सीधा फायदा होगा: मधु शर्मा

कोटा में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष मधु शर्मा ने किसानों को कृषि सुधार अध्यादेश को लेकर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि किसान अपनी फसल को सीधे कहीं भी और किसी को भी बेचने के लिए स्वतंत्र होंगे. उन्होंने कहा कि नए विधेयक से किसानों को सीधा फायदा पहुंचेगा.

kota news, agricultural reform bill, BJP Mahila Morcha
मधुु शर्मा ने कहा कि कृषि सुधार बिल से किसानों को सीधा फायदा होगा

By

Published : Sep 26, 2020, 9:49 PM IST

कोटा. केन्द्र की मोदी सरकार के लाए कृषि सुधार बिलो को संसद में पारित कराने के बाद जहां एक ओर देश के किसानो ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है. वहीं दूसरी ओर भाजपा इस बिल को किसानों के लिए फायदेमंद बताकर किसानों से इस बिल के समर्थन की अपील कर रही है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रांतिकारी निर्णय लेते हुए किसानों को फायदा पहुंचाया है.

मधु शर्मा ने कहा कि कृषि सुधार बिल से किसानों को सीधा फायदा होगा

इसी के तहत आज कोटा में मौजूद भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष मधु शर्मा ने इस बिल को लेकर मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि इस बिल किसानों को सीधा फायदा पहुंचाएगा. किसान अपनी फसल को कहीं भी किसी भी बेचने के लिए स्वतंत्र है. यहां तक की कम्पनियां सीधे खेतों में जाकर फसल को खरीद सकती है. ऐसे में किसान के खाते में सीधा रुपए ट्रांसफर हो जाएगा.

यह भी पढ़ें-उदयपुर-डूंगरपुर हाईवे पर उग्र प्रदर्शनकारी और पुलिस आमने-सामने

मधु शर्मा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया की कांग्रेस इस बिल को किसानों को गुमराह कर रही है, जबकी लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्र में कांग्रेस कृषि उपज के निर्यात और अंतरराज्यीय व्यापार पर लगे बैन को समाप्त करने की बात कही थी. आज वो विपक्ष में बैठकर इसका विरोध कर किसानों को भड़काने का काम कर रही है. ऐसे में मधु शर्मा ने बिल को लेकर किसानों को बधाई दी और अपील भी है की किसान इस बिल को समझे और इसका समर्थन भी करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details