राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Minister Ramesh Meena Kota Visit : विधायक दिलावर ने मंत्री रमेश मीणा की मीटिंग को बताया मखौल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष को लेकर जताई आपत्ति... - Rajasthan Hindi News

मंत्री रमेश मीणा ने जिला परिषद सभागार में जिले के पंचायत राज से जुड़े हुए जनप्रतिनिधि और विधायकों के साथ गुरुवार को समीक्षा बैठक की. इस बैठक में विधायक दिलावर के मंत्री मीणा और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शहर रविंद्र त्यागी से बहस हो गई. इस दौरान (Madan Dilawar Targeted Ramesh Meena) काफी गहमागहमी भी मीटिंग में हुई. इसके बाद मदन दिलावर ने पंचायत राज मंत्री की मीटिंग को मखौल बता दिया.

Madan Dilawar Targeted Ramesh Meena
विधायक मदन दिलावर और मंत्री रमेश मीणा

By

Published : Feb 3, 2022, 6:25 PM IST

कोटा. रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने कोटा में पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा की मीटिंग को लेकर (BJP MLA on Panchayat Raj Minister Meeting) तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इस मीटिंग में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी अनाधिकृत रूप से मौजूद थे, उन्हें बैठक में मौजूद ही नहीं होना चाहिए. विधायक दिलावर बैठक के बीच में कुछ समय के लिए बाहर आए थे.

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि रामगंजमंडी इलाके में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुछ गरीब लोगों के लिए राशि स्वीकृत हुई है, लेकिन पता नहीं होने के कारण लोगों के मकान निर्माण नहीं हो रहे हैं. इस पर उन्होंने आपत्ति जताई थी. दिलावर का कहना है कि बीच बैठक में ही मंत्री मीणा ने उन्हें कह दिया कि वह फालतू बात नहीं करें. दिलावर का कहना है कि मंत्री को इस तरह के शब्द का उपयोग नहीं करना चाहिए. बैठक में मौजूद कांग्रेस शहर के जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी भी उन्हें टोक रहे थे. मैंने भी उन्हें कह दिया कि आपको किसने बुलाया है, आप अधिकृत भी नहीं हैं.

विधायक मदन दिलावर और मंत्री रमेश मीणा

मंत्री रमेश मीणा बोले- दिलावर के स्वभाव को सब जानते हैं...
मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि कोई गर्मा-गर्मी की बात नहीं थी. विधायक मदन दिलावर का स्वभाव सभी जानते हैं. बैठक में चर्चा सार्थक रही है. विभागीय समीक्षा में हमारे विधायकों, प्रधान और जिला प्रमुख ने जो भी फीडबैक दिया है, इसके अनुसार कमियों पर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं. लापरवाही पर जांच के लिए कमेटी भी गठित की है. इसकी रिपोर्ट आने पर (Condition of Pradhan Mantri Awas Yojana in Ramganj Mandi) दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. गहलोत के मंत्री ने कहा कि यहां पर कमी मिली है, जिसे लेकर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें :विधायक भरत सिंह का सीएम को पत्र : निलंबित RPS संजय गुप्ता को बर्खास्त करने की मांग, कहा- राजनीतिक जोड़-तोड़ से बन सकता है SP

पढ़ें :मंत्री रमेश मीणा कोटा में कर रहे जनप्रतिनिधियों से संवाद, रणथम्भौर और हनी ट्रैप मामले पर पूछा तो बोले- No Comments

मुझे नहीं मिला था भरत सिंह का कोई भी पत्र...
मंत्री रमेश मीणा से जब मीडिया ने पूछा कि सांगोद विधायक भरत सिंह ने सुल्तानपुर के ट्रैक हुए विकास अधिकारी विश्राम मीणा को उसे हटाने के लिए पत्र लिखा था. इस पर मंत्री मीणा ने जवाब दिया कि उन्हें किसी तरह का कोई पत्र नहीं मिला है. इस तरह का कोई पत्र उन्हें अब मिलता है तो निश्चित तौर पर (Ramesh Meena on MLA Bharat Singh Letter) उस पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी भ्रष्ट अधिकारी ट्रैप हुआ है, उसके खिलाफ एसीबी भी कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही विभागीय कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी. रीट एक्जाम के मुद्दे पर रमेश मीणा ने जवाब देते हुए कहा कि इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बयान दे दिया है, मेरा बोलना सही नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details