राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Article 370 दोबारा लागू करने की बात कहने वाली कांग्रेस हजार साल तक सत्ता में नहीं आएगी : मदन दिलावर - ramganj mandi kota news

रामगंज मंडी के विधायक और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री मदन दिलावर ने दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल करने की वकालत करने वाले लोगों को करारा जवाब मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर इस तरह की बातें करती है तो अगले हजार साल तक भी सत्ता में नहीं काबिज हो पाएगी.

madan dilawar targeted on digvijaya singh and congress
दिलावर का दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पर जुबानी हमला...

By

Published : Jun 14, 2021, 2:28 PM IST

Updated : Jun 14, 2021, 3:27 PM IST

कोटा. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने अनुच्छेद 370 को लेकर एक बयान दिया था. इस मामले पर कोटा के रामगंज मंडी के विधायक और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री मदन दिलावर ने भी अपना बयान जारी किया है. साथ ही उन्होंने इस दौरान विवादित बोल भी बोल दिए. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को दोबारा बहाल करने की वकालत करने वाले लोगों को सांप की तरह कुचल देना चाहिए.

पढ़ें:दिग्विजय ने पाकिस्तानी पत्रकार से कहा, सत्ता में आए तो आर्टिकल 370 करेंगे बहाल

मदन दिलावर ने कहा कि पाकिस्तानी पत्रकार वर्चुअल वार्ता के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फैसला लिया है. उसे हमारी सरकार आने पर हटाएंगे. हम कश्मीर में दोबारा इसे लगाएंगे. इसके लिए फारूक अब्दुल्ला ने धन्यवाद भी दिग्विजय सिंह को दिया और आभार व्यक्त किया.

दिलावर का दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पर जुबानी हमला...

पढ़ें:कांग्रेस अपना नाम आईएनसी की जगह 'एंटी नेशनल क्लब हाउस' कर लें : बीजेपी

दिलावर ने कहा कि मैं समझता हूं अभी तो हिंदुस्तान में किसी की ताकत नहीं है और कोई ताकत दिखाने का प्रयास करेगा तो जिस प्रकार से सांप के मुंह को पकड़ धरती से रगड़ मार दिया जाता है, वैसा ही उसके साथ होगा.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से कहलाए...

विधायक मदन दिलावर ने कहा कि मैं कांग्रेस और दिग्विजय सिंह को चेतावनी देना चाहता हूं कि यदि दम है तो फैसला पलटने की बात सार्वजनिक रूप से सोनिया गांधी और राहुल गांधी से कहलवाए. यहां तक कि विधानसभाओं में प्रस्ताव पारित करवाए कि अनुच्छेद 370 वापस हिंदुस्तान में दोबारा लागू करवाएंगे. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी यह बात कहलवाए कि राजस्थान में यह प्रस्ताव लेकर आए और इसीलिए अनुच्छेद 370 इस देश में वापस लागू की जाए.

Last Updated : Jun 14, 2021, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details