राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वसुंधरा भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं तो उपेक्षा कैसे हो सकती है... - kota news

मदन दिलावर सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की पार्टी में उपेक्षा को स्वीकार नहीं करते हैं. उनका कहना है कि राजे भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और हमारी नेता हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है. लेकिन मुख्यमंत्री कब किसको प्रोजेक्ट करना चाहिए, यह राष्ट्रीय अध्यक्ष को तय करना चाहिए. मैं यह कह दूं कि इस व्यक्ति को सीएम का दावेदार बनाना चाहिए, यह नहीं होना चाहिए, तो यह मेरा पागलपन ही होगा.

bjp cm candidate in rajasthan
वसुंधरा समर्थकों की बैठक

By

Published : Feb 18, 2021, 10:17 PM IST

कोटा. भारतीय जनता पार्टी में मदन दिलावर यूं तो वसुंधरा राजे खेमे के विरोधी माने जाते हैं, लेकिन आज गुरुवार को उन्होंने एक बार फिर जता दिया कि वे सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की पार्टी में उपेक्षा को स्वीकार नहीं करते हैं. केंद्रीय बजट को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मीडिया से बातचीत करने के लिए मदन दिलावर सर्किट हाउस पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया हैं और हमारी नेता है, इसमें कोई दो राय नहीं है. लेकिन मुख्यमंत्री कब, किसको प्रोजेक्ट करना चाहिए, यह राष्ट्रीय अध्यक्ष को तय करना चाहिए. मैं यह कह दूं कि इस व्यक्ति को सीएम का दावेदार बनाना चाहिए. यह नहीं होना चाहिए, तो यह मेरा पागलपन ही होगा, क्योंकि यह निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष व पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करता है. यदि किसी को जानकारी लेनी है या पूछना है तो राष्ट्रीय अध्यक्ष से पूछा जा सकता है कि किसको सीएम के लिए प्रोजेक्ट करने वाले हैं.

वसुंधरा को लेकर दिलावर का बड़ा बयान...

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की दरकिनारी पर जवाब अध्यक्ष ही दे सकते हैं...

दिलावर ने कोटा में हुए भाजपा का राजनीतिक चिंतन कार्यक्रम पर बोलते हुए कहा कि वह क्या कह रहे हैं, ये मैंने नहीं सुना है, लेकिन यह सारी जानकरी राष्ट्रीय अध्यक्ष ही देंगे. किसको दरकिनार कर रहे हैं और किसको दरकिनार नहीं कर रहे हैं. हमें तो जो काम दिया हुआ है, वह कार्य हम कर रहे हैं. ऐसी बैठक में मुझे भी बुलाना चाहिए था, नहीं बुलाया है तो मैं अगली बार कहूंगा कि मुझे भी बुलाए. उनकी गलती रही है. मैं यह कहूंगा कि आगे से मुझे बैठक में बुलाया जाए. रहा सवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे को दरकिनार करने का, इस पर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष ही बता पाएंगे कि उनको दरकिनार किया जा रहा है या नहीं.

पढ़ें :राजस्थान उपचुनाव : मंत्री धारीवाल के बयान पर किरण माहेश्वरी की बेटी का पलटवार, सुनिये क्या कहा

कोविड-19 के बावजूद, मोदी सरकार ने नहीं लगाया कोई नया टैक्स...

दिलावर ने कहा कि मोदी सरकार ने ऐतिहासिक और सुखदाई बजट दिया है. कोविड-19 के बाद से ही जनता को लग रहा था कि मोदी सरकार उन पर भारी भरकम टैक्स लाद देगी, लेकिन मोदी सरकार ने जनता का ध्यान रखते हुए कोई भी नया टैक्स नहीं लगाया है और अतिरिक्त भार नहीं डाला है. मोदी सरकार देश को आत्मनिर्भरता प्रदान करने वाली योजनाओं पर ही काम कर रही है. दिलावर ने यह भी कहा कि इस बजट में स्वास्थ्य, पेयजल, प्रदूषण के रोकथाम, किसानों को भी बहुआयामी विकास से जोड़ने और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के कल्याण करने के लिए भी प्रावधान किए हैं. इस दौरान कोटा शहर भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी रामबाबू, मीडिया के संभाग प्रभारी अरविंद सिसोदिया, जिला महामंत्री चंद्रशेखर नरवाल, सहित बड़ी संख्या में नेता मौजूद थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details