कोटा. भारतीय जनता पार्टी में मदन दिलावर यूं तो वसुंधरा राजे खेमे के विरोधी माने जाते हैं, लेकिन आज गुरुवार को उन्होंने एक बार फिर जता दिया कि वे सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की पार्टी में उपेक्षा को स्वीकार नहीं करते हैं. केंद्रीय बजट को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मीडिया से बातचीत करने के लिए मदन दिलावर सर्किट हाउस पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया हैं और हमारी नेता है, इसमें कोई दो राय नहीं है. लेकिन मुख्यमंत्री कब, किसको प्रोजेक्ट करना चाहिए, यह राष्ट्रीय अध्यक्ष को तय करना चाहिए. मैं यह कह दूं कि इस व्यक्ति को सीएम का दावेदार बनाना चाहिए. यह नहीं होना चाहिए, तो यह मेरा पागलपन ही होगा, क्योंकि यह निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष व पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करता है. यदि किसी को जानकारी लेनी है या पूछना है तो राष्ट्रीय अध्यक्ष से पूछा जा सकता है कि किसको सीएम के लिए प्रोजेक्ट करने वाले हैं.
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की दरकिनारी पर जवाब अध्यक्ष ही दे सकते हैं...
दिलावर ने कोटा में हुए भाजपा का राजनीतिक चिंतन कार्यक्रम पर बोलते हुए कहा कि वह क्या कह रहे हैं, ये मैंने नहीं सुना है, लेकिन यह सारी जानकरी राष्ट्रीय अध्यक्ष ही देंगे. किसको दरकिनार कर रहे हैं और किसको दरकिनार नहीं कर रहे हैं. हमें तो जो काम दिया हुआ है, वह कार्य हम कर रहे हैं. ऐसी बैठक में मुझे भी बुलाना चाहिए था, नहीं बुलाया है तो मैं अगली बार कहूंगा कि मुझे भी बुलाए. उनकी गलती रही है. मैं यह कहूंगा कि आगे से मुझे बैठक में बुलाया जाए. रहा सवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे को दरकिनार करने का, इस पर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष ही बता पाएंगे कि उनको दरकिनार किया जा रहा है या नहीं.