कोटा. रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र से विधायक और भाजपा के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर को अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास में शामिल होने का निमंत्रण मिला है. ऐसे में वे सोमवार को कोटा से अयोध्या के लिए रवाना हो गए. इसके पहले भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका अभिनंदन किया. साथ ही उन्हें भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से हल्दीघाटी जाकर लाई गई मिट्टी और चंबल नदी का पवित्र जल भी उन्हें सौंपा है.
वहीं, अयोध्या जाने से पहले विधायक मदन दिलावर की कोविड-19 जांच भी करवाई गई है. इस दौरान उन्होंने कहा कि 5 अगस्त को भगवान रामलला के मंदिर का शिलान्यास समारोह है. उन्होंने कहा कि इस समारोह में क्षेत्र की नदियों और सरोवर का जल लेकर अयोध्या जा रहा हूं क्योंकि राजस्थान शौर्य गाथाओं से भरा हुआ है.
हल्दीघाटी की मिट्टी और चंबल का जल लेकर मदन दिलावर अयोध्या रवाना पढ़ें-राम मंदिर निर्माणः महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम अयोध्या धाम के लिए रवाना
भाजयुमो के जिलाध्यक्ष गिर्राज गौतम का कहना है कि महाराणा प्रताप की कर्म स्थली पावन हल्दीघाटी की मिट्टी लेकर आए थे, जिसे अयोध्या ले जाने के लिए विधायक मदन दिलावर को सौंपी है. इस पावन मिट्टी को लेकर वे अयोध्या जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मिट्टी के वहां पहुंचने से पूरे हिंदुस्तान में राजस्थान की शौर्य गाथा की चर्चा होगी और सब का मान-सम्मान भी दुनिया में बढ़ेगा. इस दौरान भाजपा के जिला महामंत्री मुकेश विजय और उपाध्यक्ष देबु राही सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
माला नहीं पहनने का लिया है संकल्प
विधायक मदन दिलावर ने 1990 में कारसेवा में भाग लिया था. उस समय वे बजरंग दल के प्रदेश संयोजक थे. कारसेवा के समय ही उन्होंने फरवरी 1990 में संकल्प लिया था कि जब तक राम मंदिर का निर्माण नहीं होगा, वे माला नहीं पहनेंगे. इसका वे अभी भी पालना कर रहे हैं.
विधायक दिलावर का कहना है कि मंदिर का शिलान्यास हो रहा है और करीब 2 साल में यह निर्माण पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके बाद जब प्राण प्रतिष्ठा होगी, तब उनका संकल्प पूरा होगा और इसके बाद वे माला पहनेंगे.