कोटा.रामगंजमंडी से बीजेपी विधायक और प्रदेश के महामंत्री मदन दिलावर ने कोविड-19 वैक्सीन को लेकर अखिलेश यादव पर हमला बोल दिया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव वैज्ञानिकों का अपमान कर रहे हैं, क्योंकि यह भाजपा के किसी कार्यकर्ता ने नहीं बनाई है.
दिलावर ने कहा कि यहां पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में इस वैक्सीन को बनाने का काम नहीं हुआ है. यह देश के महान वैज्ञानिकों ने बनाई है, जिनको सभी को धन्यवाद देना चाहिए. मदन दिलावर ने कहा कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की भाषा बोलते हैं, क्योंकि महबूबा मुफ्ती भी जम्मू-कश्मीर से हटाए गए आर्टिकल 370 को दोबारा चीन की मदद से लागू करने का बयान देती हैं.
भाजपा के प्रदेश महामंत्री दिलावर ने पीसीसी चीफ और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर भी कहा कि हर सरकारी स्कीम में केंद्र और राज्य का हिस्सा होता है. ऐसे में गोविंद सिंह डोटासरा झूठ बोलते हैं कि केंद्र का हिस्सा कांग्रेस के शासन में पूरा होता था. राज्यों को कोई पैसा नहीं देना होता था, जबकि हर स्कीम में राज्य का हिस्सा मिलने पर स्कीम का क्रियान्वयन शुरू होता है.