राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: विषाक्त पदार्थ खाने से प्रेमी युगल की मौत - युगल ने किया विषाक्त पदार्थ का सेवन

कोटा के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके में एक प्रेमी जोड़े ने शनिवार की शाम को विषाक्त पदार्थ खा लिया, जिसके बाद दोनों को अचेत अवस्था में एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान रविवार को दोनों ने दम तोड़ दिया. इसके बाद दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं, दोनों प्रेमी युगल पहले से ही शादीशुदा बताए जा रहे है.

कोटा न्यूज, kota news
विषाक्त पदार्थ खाने से प्रेमी युगल की मौत

By

Published : May 17, 2020, 4:04 PM IST

कोटा.जिले के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक प्रेमी युगल ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. इसके बाद दोनों को एमबीएस अस्पताल के इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में भर्ती कराया गया, जहां रविवार की सुबह दोनों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

विषाक्त पदार्थ खाने से प्रेमी युगल की मौत

रेलवे कॉलोनी थाना एसआई शौकत अली ने बताया कि जगदंबा कॉलोनी निवासी रंजीता उम्र 27 साल पत्नी प्रकाश बंगाली और पड़ोस में रहने वाले रामराज उम्र 27 साल पुत्र कस्तूरचंद दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच दोनों ने विषाक्त का सेवन कर लिया. घटना की जानकारी परिजनों को लगने पर उन्हें एमबीएस अस्पताल लाया गया, जहां रविवार की सुबह पहले युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ा, जिसके आधे घंटे बाद महिला की भी मौत हो गई.

पढ़ें- CM के आदेश की धज्जियां उड़ाते अधिकारी, गुजरात से MP जा रहे मजदूर 600 किमी चलकर पहुंचे कोटा

मृतक महिला के पति प्रकाश बंगाली के अनुसार उसकी पत्नी रंजीता ने अज्ञात गोलियों का सेवन कर दिया, जिसके बाद वह दुकान का सामान खरीदने के लिए बाजार गई हुई थी, जहां उसे अचानक उल्टी आने के बाद पड़ोस में रहने वाला युवक एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचा. जिसने रविवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

जानकारी के अनुसार रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र निवासी रामराज और पड़ोस में रहने वाली रंजीता दोनों के बीच करीब दो सालों से प्रेमी युगल चल रहा था. वहीं, शनिवार को दोनों ने अलग-अलग स्थानों पर अज्ञात विषाक्त का सेवन कर लिया. वहीं, रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details