कोटा.कोटा शहर में लव जिहाद (Love Jihad in Kota) का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार बातचीत करने से इनकार करने पर युवती का अपहरण कर छेड़छाड़ की गई. इस मामले में बोरखेड़ा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. यह मामला 3 अक्टूबर का है, जिसमें 4 अक्टूबर को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. इस पूरे प्रकरण की जांच पुलिस उप अधीक्षक पंचम संजय सिंह कर रहे हैं. उनका कहना है कि आरोपी लोको कॉलोनी श्रीराम मंदिर के पास रहने वाले अब्दुल फैजान पुत्र अब्दुल फरीद को गिरफ्तार भी कर लिया है.
पुलिस के अनुसार अब्दुल फैजान बैंक में सेल्स एजेंट के रूप में कार्यरत है. उसकी दोस्ती बजरंग नगर निवासी एक युवती से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. आरोपी अब्दुल फैजान युवती से ऋषभ बन कर (Abdul Faizan is talking to girl as Rishabh) बात कर रहा था. जब युवती को पता चला कि वह दूसरे धर्म से जुड़ा हुआ है, उसने बातचीत से इनकार कर दिया. इससे नाराज होकर फैजान ने युवती का अपहरण कर लिया और जबरन उसे गाड़ी में बैठा कर बजरंग नगर इलाके से ले गया. परिजनों ने भी उसका पीछा किय तो आरोपी उसे एसपी ऑफिस चौराहे के नजदीक छोड़ कर फरार हो गए.
पढ़ें- कोटा में लड़की को मिला प्यार में धोखा! प्रेमी पर लगाया रेप का आरोप