कोटा.प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण कहर बरपा रहा है. साथ ही ब्लैक फंगस नामक बीमारी भी घातक सिद्ध हो रही है. इसको देखते हुए प्रदेश भर के अस्पतालों में इलाज के लिए डॉक्टरों की टीमें गठित की जा रही हैं.
वहीं कोटा में भी मेडिकल कॉलेज प्रबंधक ने कोविड के साथ ही तेजी से फैल रहे ब्लैक फंगस बीमारी के लिए एमबीएस अस्पताल में दो वार्ड शुरू किए गए. मरीजों के मैनेजमेंट के लिए डॉक्टरों का बोर्ड भी बनाया गया है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सीएस सुशील ने बताया, कोरोना के साथ यह घातक बीमारी भी देखने को मिल रही है. ब्लैक फंगस को देखते हुए एमबीएस अस्पताल में दो वार्ड बनाए गए हैं, जिसमें मरीज भी भर्ती करना शुरू कर दिया है. साथ ही इन मरीजों की देखरेख के लिए 8 डॉक्टर लगाए गए है.