राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: शराब की दुकानों पर नजर नहीं आई सोशल डिस्टेंसिंग, पुलिस भी दिखाई दिखी बेबस - कोटा में शराबियों का हंगामा

कोटा शहर में दोपहर में जब अनुमति मिलते ही शराब की दुकानें खुली, तो महज कुछ घंटों के भीतर ही लंबी कतारें दुकानों के बाहर नजर आने लगी. यहां तक की सोशल डिस्टेंसिंग नजर नहीं आ रही थी. वहीं पहले शराब खरीदने को लेकर लोग हंगामा भी करते रहे.

राजस्थान की ताजा खबरें, rajasthan news, kota latest news, कोटा में शराबियों का हंगामा
कोटा में शराब दुकानों के बाहर लगी लंबी लाइनें

By

Published : May 4, 2020, 6:44 PM IST

कोटा.जिले में सुबह जिला प्रशासन की बिना अनुमति के कुछ शराब की दुकानें खुल गई. हालांकि पुलिस का सख्ती कर उन्हें तो बंद करवा दिया. लेकिन दोपहर में जब अनुमति मिलते ही दुकानें खुली, तो महज कुछ घंटों के भीतर ही लंबी कतारें दुकानों के बाहर नजर आने लगी. यहां तक की सोशल डिस्टेंसिंग नजर नहीं आ रही थी. इसके अलावा लोग पहले शराब खरीदने को लेकर हंगामा करते नजर आए.

कोटा में शराब दुकानों के बाहर लगी लंबी लाइनें

पुलिस भी नहीं कर पाई कंट्रोल

ऐसी स्थिति अमूमन शहर के सभी हिस्सों में नजर आई. जिसमें कुन्हाड़ी, बोरखेड़ा, सीएडी से केशवपुरा रोड, छावनी चौराहे, एरोड्रम सर्किल, रायपुरा चौराहा और नयापुरा इलाके की दुकान शामिल है. सभी जगह लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. यह लोग सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए 1 मीटर की जो दूरी रखनी है, वह भी नहीं रख रहे थे. यहां तक कि पुलिस भी इन लोगों को कंट्रोल नहीं कर पा रही थी.

यह भी पढे़ं-कोटा: छावनी में बिना अनुमति के 1 घंटे तक धड़ल्ले से बिकी शराब, 100 से ज्यादा लोगों की लगी कतार

उद्योग नगर थाना पुलिस की रायपुरा चौराहे पर शराब की दुकान के बाहर कुछ लोगों से बहस भी हुई. ऐसे में पुलिस ने इन लोगों को वहां से खदेड़ दिया. लेकिन अधिकांश जगह पर पुलिस के जवान इतिश्री करते ही नजर आए. वह वहां मौजूद तो थे. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग बनवाने के लिए किसी तरह का कोई प्रयास करते नजर नहीं आ रहे थे.

आखिर में दोपहर बाद राज्य सरकार ने आदेश जारी करते हुए सभी शराब की दुकानों को बंद करवा दिया. जिसके बाद कोटा की दुकानें भी बंद हो गई है और जो लोग शराब लेने के लिए कतार में खड़े हुए थे. उनमें से अधिकांश को निराश ही लौटना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details