कोटा.जिले में सुबह जिला प्रशासन की बिना अनुमति के कुछ शराब की दुकानें खुल गई. हालांकि पुलिस का सख्ती कर उन्हें तो बंद करवा दिया. लेकिन दोपहर में जब अनुमति मिलते ही दुकानें खुली, तो महज कुछ घंटों के भीतर ही लंबी कतारें दुकानों के बाहर नजर आने लगी. यहां तक की सोशल डिस्टेंसिंग नजर नहीं आ रही थी. इसके अलावा लोग पहले शराब खरीदने को लेकर हंगामा करते नजर आए.
पुलिस भी नहीं कर पाई कंट्रोल
ऐसी स्थिति अमूमन शहर के सभी हिस्सों में नजर आई. जिसमें कुन्हाड़ी, बोरखेड़ा, सीएडी से केशवपुरा रोड, छावनी चौराहे, एरोड्रम सर्किल, रायपुरा चौराहा और नयापुरा इलाके की दुकान शामिल है. सभी जगह लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. यह लोग सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए 1 मीटर की जो दूरी रखनी है, वह भी नहीं रख रहे थे. यहां तक कि पुलिस भी इन लोगों को कंट्रोल नहीं कर पा रही थी.