राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मंत्री धारीवाल का स्पीकर बिरला से आग्रह, कोटा को एनजीटी से दिलवाएं मुक्ति - UDH minister shanti dhariwal

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि कोटा के कुछ एरिया और चंबल को एनजीटी से मुक्ति दिलाई जाए, ताकि यहां भी विकास और पर्यटन की संभावनाएं तलाशी जा सके. मंत्री धारीवाल ने कोटा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से यह आग्रह किया.

kota news, loksabha speaker Om Birla, UDH minister shanti dhariwal, program in kota

By

Published : Oct 31, 2019, 11:47 AM IST

कोटा.व्यापार महासंघ की तरफ से कोटा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का अभिनंदन समारोह और दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम को 0संबोधित करते हुए मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि कोटा के विकास के लिए यहां पर पर्यटन की संभावनाओं पर काम करना होगा.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का अभिनंदन समारोह

उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल डवलपमेंट के साथ प्राकृतिक चीजों को भी लोगों तक पहुंचाना होगा, ताकि कोटा में ज्यादा से ज्यादा पर्यटक आ सकें. साथ ही उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से आग्रह करते हुए कहा कि कोटा के कुछ एरिया और चंबल को एनजीटी से मुक्ति दिलाई जाए. ताकि यहां भी विकास और पर्यटन की संभावनाएं तलाशी जा सके.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने संबोधित करते हुए मंत्री शांति धारीवाल से कहा कि राज्य सरकार कोटा व राजस्थान के विकास के लिए जो भी प्रस्ताव भेजेगी. वे उनकी जिम्मेदारी होगी कि सभी को वह केंद्र से पास करवाएं.

यह भी पढ़ें-जयपुर में भाजपा की रन फॉर यूनिटी में दिखा 'कंफ्यूजन ही कंफ्यूजन'

इस दौरान कार्यक्रम में विधायक मदन दिलावर, संदीप शर्मा, चंद्रकांता मेघवाल, महापौर महेश विजय, उप महापौर सुनीता व्यास, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी, कांग्रेस नेता डॉक्टर जफर मोहम्मद, राजेंद्र सांखला मंच पर मौजूद रहे. कार्यक्रम में कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन ने अतिथियों का स्वागत और महासचिव अशोक माहेश्वरी ने आभार जताया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में व्यापारी, उद्योगपति, गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details