राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लोकसभा अध्यक्ष चार दिन के कोटा प्रवास पर, महिलाओं ने बांधी राखी - लोकसभा अध्यक्ष न्यूज

लोकसभा अध्यक्ष और कोटा बूंदी के लोकप्रिय सांसद ओम बिड़ला चार दिवसीय प्रवास पर गुरूवार को कोटा पहुंचे. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन की बधाई देते हुए कहा कि कोटा की धरती हमारी कर्म धरती है, जिसने मुझे आशीर्वाद और प्यार दिया है.

ओम बिड़ला कोटा प्रवास, Kota News, Kota Om Birla News

By

Published : Aug 15, 2019, 11:31 PM IST

कोटा.लोकसभा अध्यक्ष और कोटा बूंदी के लोकप्रिय सांसद ओम बिड़ला चार दिवसीय प्रवास पर गुरूवार को कोटा पहुंचे. कोटा पहुंचने पर शिवपुरा स्थित एक निजी स्कूल में कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से लोकसभा अध्यक्ष का स्वागत किया. बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष कोटा के चार दिन प्रवास के दौरान शुक्रवार से अपने आवास पर जनसुनवाई करेंगे.

लोकसभा अध्यक्ष चार दिन के कोटा प्रवास पर

वहीं गुरूवार को रक्षाबंधन का पर्व होने के कारण महिलाओं ने उन्हें रक्षा सूत्र बांधे. ओम बिड़ला ने स्कूल प्रांगण में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि संपूर्ण देश के लोग आजादी का पर्व और रक्षाबंधन का पर्व साथ-साथ मना रहे हैं. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन की बधाई देते हुए कहा कि कोटा की धरती हमारी कर्म धरती है, जिसने मुझे आशीर्वाद और प्यार दिया है. उन्होंने कहा कि हमें जो कुछ भी मिला है वह इसी धरती ने दिया है और इसके लिए मैं जो भी करूं वह मेरे लिए कम है.

पढ़ें- संसदीय लोकतंत्र ही देश को अखंड रख सकता है : विधानसभा अध्यक्ष

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि भारत की जनता 2022 में नए भारत का निर्माण देखेगी. उन्होंने लोगों एवं महिलाओं को आश्वस्त किया कि वे उनकी आशा के अनुरूप कोटा के विकास संबंधित कार्य करवाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details