कोटा.सांसद ओम बिरला देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार शनिवार को कोटा पहुंचे हैं. जहां बूंदी रोड पर यूआईटी के प्रवेश द्वार पर उनका भव्य स्वागत किया गया. जहां से सैकड़ों की संख्या में कोटा जिले के कार्यकर्ता पहुंचे. यह कार्यकर्ता साफा बांधे हुए थे. ट
कोटा यूआईटी के स्वागत द्वार से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को खुले वाहन में सवार कर कोटा की ओर लाया जा रहा है. उनके काफिले में करीब 100 से ज्यादा वाहन मौजूद रहे. बारिश होने के बावजूद भी कार्यकर्ता बड़े उत्साह से उनका स्वागत कर रहे हैं. बारिश के बावजूद उनका काफिला निकल रहा है. भाजपा कार्यकर्ता का ढोल नगाड़ों के साथ खुशियां मना रहे हैं.
लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कोटा पहुंचे ओम बिरला क्या है बिरला के स्वागत के पूरा रूट
कोटा में विवेकानंद सर्किल, खाई रोड, लाडपुरा, रामपुरा, अग्रसेन बाजार, कैथूनीपोल, सूरजपोल, गुमानपुरा, चौपाटी, घोड़े वाला बाबा चौराहा, सीआईडी से दशहरा मैदान पहुंचेंगे. जहां पर वह कोटा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस मार्ग में व्यापारिक संगठन उन्हें दशहरा मैदान पहुंचने में लगभग रात 10 बजे पहुंच पाएंगे.
बिरला के स्वागत में ये भाजपा नेता मौजूद
बिरला के स्वागत में लाडपुरा विधायक कल्पना देवी, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर, केशोरायपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल, पूर्व सांसद इज्यराज सिंह, पूर्व विधायक हीरालाल नागर, ममता शर्मा, महापौर महेश विजय, उपमहापौर सुनीता व्यास, जिला अध्यक्ष शहर हेमंत विजयवर्गीय, देहात जयवीरसिंह अमृत कुआं, जीएमए अध्यक्ष राकेश जैन, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गिर्राज गौतम, सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद है. इसके साथ ही लोकसभा अध्यक्ष के कोटा पहुंचने पर जिला कलेक्टर मुक्तानंद अग्रवाल शहर एसपी दीपक भार्गव ग्रामीण एसपी राजन दुष्यंत ने अगवानी की.