कोटा.लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद शनिवार रात संसदीय क्षेत्र के सात दिवसीय प्रवास पर कोटा पहुंचे. बिरला रविवार और सोमवार को कोविड गाइडलाइंस की पालना करते हुए आमजन से मिले.
बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पिछले 19 मार्च को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद नई दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था. डॉक्टर्स की देखरेख में तबीयत में सुधार आने के बाद उन्हें गत 26 मार्च को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. इसके बाद से बिरला कोविड गाइडलाइंस की पालना करते हुए आइसोलेशन में थे. उन्होंने 31 मार्च तक के अपने सारे कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए थे.
बिरला ने शनिवार दोपहर ट्वीट कर स्वयं की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने की जानकारी दी थी. उन्होंने स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करने वाले शुभचिंतकों का आभार भी व्यक्त किया था. इसके बाद बिरला शनिवार रात अगस्त क्रांति एक्सप्रेस से कोटा पहुंचे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रविवार को ट्रैफिक गार्डन के सामने स्थित कैंप कार्यालय में आम जन से मिले.
प्रदेश में बढ़ते कोरोना के बढ़ते केस पर जताई चिंता