राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

टिड्डियों से खतरे को लेकर केंद्र सरकार गंभीर, निश्चित ही संकट दूर होगा : लोकसभा स्पीकर - hindi news

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा है कि कोटा-बूंदी मेरा संसदीय क्षेत्र है, जब भी यहां आता हूं लोगों से बातचीत करता हूं. इस दौरान उनकी कुछ समस्याओं का समाधान भी किया जाता है. बिरला ने कहा कि अभी कोरोना का संकट चल रहा है. इस कारण कोशिश करते है कि सामाजिक दूरी बनाकर सब लोगों से मुलाकात हो.

kota news, rajasthan news, hindi news
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का कोटा दौरा

By

Published : Jun 30, 2020, 1:51 PM IST

कोटा.लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कोटा दौरे पर हैं. इसके चलते बिरला 2 जुलाई तक कोटा में रहेंगे और लोगों से मुलाकात करेंगे. मंगलवार को भी कोटा में लोकसभा स्पीकर ने अपने कैंप ऑफिस शक्ति नगर में जनसुनवाई की. इस दौरान दूरदराज इलाकों से भी लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. लोकसभा स्पीकर खुद जनसुनवाई के दौरान लोगों से मुलाकात करते रहे.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का कोटा दौरा

मीडिया से बातचीत में बिरला ने कहा कि कोटा-बूंदी मेरा संसदीय क्षेत्र है. जब भी यहां आता हूं, लोगों से बातचीत और मुलाकात करता हूं. इस दौरान उनकी कुछ समस्याओं का समाधान भी किया जाता है. बिरला ने कहा कि अभी कोरोना का संकट चल रहा है. इस कारण कोशिश करते हैं कि सामाजिक दूरी बनाकर सब लोगों से मुलाकात हो. वहीं संसदीय क्षेत्र के विकास कार्य भी होने हैं, इस संबंध में भी अधिकारियों से चर्चा की गई है.

टिड्डी हमले के संकट पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि समस्या पूरे देश की है. इस संबंध में दिल्ली में भी अधिकारियों से बातचीत की गई है. केंद्र सरकार भी इसके लिए गंभीर है और व्यापक सुरक्षा के इंतजाम कर रही है. टिड्डियों को रोकने के लिए राज्य सरकार भी प्लान कर रही है. पूरा रोडमैप तैयार किया जा रहा है. इस विषय को लेकर सरकार को सफलता मिलेगी. किसानों को मिलने वाले बीच पर उन्होंने कहा कि हाड़ौती के किसानों को निश्चित रूप से बीज मिलना चाहिए, जो कि अच्छा भी हो और क्वालिटी भी ठीक हो. बिरला ने कहा कि मैंने अधिकारियों से बात की थी. अब इस समस्या को राज्य के कृषि मंत्री से अवगत कराकर समाधान कराएंगे.

यह भी पढ़ें.अजमेर: पूर्व मंत्री देवनानी ने कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य कर रहे शिक्षकों को भेजा अभिनंदन पत्र

पहली बार टिड्डी पर आसमान से वार...

बता दें कि भारत में पहली बार टिड्डी नियंत्रण के लिए हेलीकॉप्टर से कीटनाशक का छिड़काव किया जाएगा. मंगलवार को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लिए कीटनाशक से भरे हेलीकॉप्टर रवाना करेंगे. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने टिड्डी दलों पर हेलीकॉप्टर से कीटनाशक छिड़काव की तैयारियों को लेकर कहा कि केंद्र सरकार इस समस्या को पूरी गंभीरता से ले रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details