कोटा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कोरोना में अपने पति, पिता और बेटे को खो चुकी महिलाओं के साथ जिले में रक्षाबंधन मनाया. सैकड़ों की संख्या में ऐसी महिलाएं, बच्चियां और युवतियां लोकसभा स्पीकर के शक्ति नगर स्थित कैंप ऑफिस पहुंची.
पढ़ेंःये हैं दुनिया के सबसे खुशकिस्मत भाई ! हर रक्षाबंधन पर मिलता है एक हजार से अधिक बहनों का प्यार...
जहां पर उन्होंने एक-एक करके लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के राखी बांधी. इनमें से कुछ महिलाओं ने लोकसभा स्पीकर का आशीर्वाद लिया, तो कुछ महिलाओं ने लोकसभा स्पीकर को लंबी उम्र का आशीर्वाद दिया. इस दौरान अधिकांश महिलाएं भावुक भी हो गई.
लोकसभा स्पीकर ने भी इस दौरान मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के अंदर जो भी हमारे लोग हैं, उन सबको हम भारत लेकर आएंगे. यह संकल्प भारत सरकार का है. मुझे आशा है कि हम इस संकल्प को पूरा करेंगे.