कोटा.कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोकसभा स्पीकर और कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला ने 24 घंटे काम करने वाली हेल्पलाइन सेवा शुरू की है. यह दिल्ली और कोटा में शुरू की गई है. इसके जरिए कोरोना मरीजों की मदद की जाएगी. हेल्पलाइन के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर कोविड रोगियों को निशुल्क दवा भी मुहैया करवाई जाएगी. कोटा के हेल्पलाइन नंबर 0744-2505555, 9414037200 हैं. जबकि दिल्ली का हेल्पलाइन नम्बर 011-23014011 है.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरूवार को हेल्पलाइन प्रारंभ करने की घोषणा की. बिरला ने कहा कि कोरोना संक्रमण एक बार फैल रहा है. हमें इस चुनौती का सामना पूरी ताकत और सामूहिक एकजुटता से करना है.
बिरला ने कहा कि इस संकट काल में कोटा-बूंदी क्षेत्र की जनता की सुरक्षा प्राथमिकता है. जिन संक्रमित व्यक्तियों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है या संक्रमित व्यक्तियों के परिवार में देख रेख करने वाला कोई व्यक्ति नहीं है, तो वे हेल्पलाइन पर संपर्क करें. जो दवाएं डॉक्टर ने लिखी हैं, वे व्यक्ति के घर तक निशुल्क पहुंचाई जाएंगी. आवश्यक होने पर अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए भी सहायता की जाएगी.