कोटा.लोकसभा स्पीकर ओम बिरला 5 दिन के कोटा दौरे पर हैं. आज उन्होंने शक्ति नगर स्थित कैंप ऑफिस में जनसुनवाई की. उन्होंने कहा कि कोटा को देश का बेहतरीन स्टेशन बनाने की कयावद कर रहे हैं. इसके लिए विस्तृत डीपीआर बनाने के निर्देश रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ हुई बैठक में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को दिए गए हैं. लोकसभा स्पीकर बिरला ने कहा कि ग्राम पंचायत से लेकर संसद तक सभी जगह संवाद होना चाहिए. इसके लिए वे प्रयास भी कर रहे हैं.
पढे़ं:जोधपुर : युवक और युवती ने फंदा लगाकर दी जान, पुलिस कर रही मामले की जांच
उन्होंने कहा कि जनता अपने जनप्रतिनिधि जो जिस भी सदन में चुनकर गया है. उसे समस्याएं बताती है और जनप्रतिनिधि उन समस्याओं को उन सभी सदनों में उठाता है, ताकि उनका समाधान हो सके. जब तक इन सब सदनों जिनमें ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद, नगर पालिका, नगर परिषद, नगर निगम व विधानसभा में चर्चा और संवाद ज्यादा होगा. उससे ही कार्यपालिका जवाबदेही बनेगी. हम इन सभी सदनों में चर्चा हो और संवाद हो इसके लिए अभियान चला रहे हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी ज्यादा से ज्यादा जिम्मेदारी रहती है कि लोकसभा ज्यादा से ज्यादा चले, इसलिए वे देर रात तक सदन को संचालित करते हैं. जिससे कि ज्यादा से ज्यादा सांसदों को बोलने का मौका मिले और वह अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठा सके. इसलिए नहीं चर्चा के जरिए लोगों की आकांक्षाएं पूरी हो.