राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 5 दिवसीय दौरे पर पहुंचे कोटा, कहा- सरकार जल्द कर रही वैक्सीन की तैयारी - Lok Sabha Speaker Om Birla

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रविवार को पांच दिवसीय दौरे पर कोटा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने आवास पर जनसुनवाई की. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों से बात कर रही है और जल्द ही इसका हल निकल जाएगा.

Om Birla Latest News,  Om Birla on Kota tour
कोटा दौरे पर ओम बिरला

By

Published : Dec 20, 2020, 1:30 PM IST

कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रविवार को पांच दिवसीय कोटा दौरे पर पहुंचे. रविवार को ओम बिरला ने शक्ति नगर आवास पर स्थित कैम्प कार्यालय पर जन सुनवाई कर लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए निर्देशित किया.

कोटा दौरे पर ओम बिरला

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगों को जागरूक करने की पहली प्राथमिकता रहेगी. बिरला ने कहा कि सरकार कोरोना वैक्सीन के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके लिए विजिट कर चुके हैं और जल्द ही इसके अच्छे परिणाम आएंगे.

पढ़ें-गहलोत सरकार ने 2 साल में पूरे किए घोषणा पत्र के 65 फीसदी वादे: धारीवाल

सरकार और किसानों की हो रही है वार्ता

ओम बिरला ने कहा कि सरकार किसानों से लगातार संपर्क बनाए हुए है. उन्होंने कहा किसानों से बातचीत चल रही है और इसके जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे.

नर्सिंग छात्रों ने दिया ज्ञापन

कोटा नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने कैम्प कार्यालय पर पहुंचकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को ज्ञापन दिया. उन्होंने मांग की है कि एम्स ने जिस प्रकार से 20 फीसदी छात्र और 80 फीसदी छात्राओं का रेसा रखा गया है, जिससे निकट भविष्य में जॉब में परेशानियां आएगी. छात्रों ने केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि इसका रेसा आधा-आधा रखे, ताकि हमें जल्द जॉब में मौका मिल सके. उन्होंने बताया कि इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से बात करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details