राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पौधा रोपण कर कोटा को ग्रीन सिटी बनाने का संकल्प लिया

कोटा नगर निगम और जिला प्रशासन का पौधरोपण कार्यक्रम दशहरा मैदान में किया गया. जिसमें एक दिवसीय दौरे पर कोटा आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पौधा लगाकर कोटा को ग्रीन सिटी बनाने का संकल्प लिया

By

Published : Jul 21, 2019, 12:24 PM IST

कोटा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला रविवार को कोटा दौरे पर हैं. जिसके तहत वह कोटा में होने वाले वभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेगें. इसी के चलते बिरला ने कोटा नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की .

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पौधा लगाकर कोटा को ग्रीन सिटी बनाने का संकल्प लिया

बता दें कि इस दौरान ओम बिरला के साथ विधायक सन्दीप शर्मा, मदन दिलावर, कल्पना देवी, पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी नगर निगम के महापौर, उपमहापौर और नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका मंच पर उपस्थित रहे.वहीं सम्भागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर भी मंच पर उपस्थित रहे.

वहीं शहर को हरा भरा बनाने में जुटी कई संस्थाए और हजारों की संख्या में लोग भी वहां उपस्थित रहे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंच से संबोधित कर दशहरा मैदान में पौधरोपण कर कोटा ग्रीन सिटी बनाने का संकल्प लिया. बता दें कि कार्यक्रम में हजारों लोग उपस्थित रहे.

इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि शहर में इतने पेड़ लगाओ की कोटा को ग्रीन सिटी के नाम से जाना जाये. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए पौधे लगाना बेहत जरूरी हो गया है. महापौर महेश विजय ने पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी बताया और कहा कि अगर कल बचाना है तो पेड़ लगाना जरूरी है. इसके पश्चात लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दहशरा मैदान में पौधारोपण किया.

जिसके बाद कई स्वयम संस्थाओं ने भी इस कार्येक्रम के तहत दहशरा मैदान में पौधरोपण की भागीदारी निभाई. वहीं नगर निगम ने लोगों को पौधे भी बंटे और अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details