कोटा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कोटा दौरे पर आए हैं. उन्होंने गुरुवार को यूक्रेन में फंसे कोटा के स्टूडेंट के परिजनों से मुलाकात की. बिरला ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनके बच्चों की सकुशल वापसी होगी. उन्होंने परिजनों की बात विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी करवाई.
बिरला दादाबाड़ी निवासी अमित शर्मा के घर पर पहुंचे. अर्पित यूक्रेन से ही एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है. वह वेनिशिया में रह कर पढ़ रहा है. बिरला ने अर्पित के बारे में पिता राकेश शर्मा से जानकारी ली. अर्पित के पिता ने बताया कि अर्पित स्लोवाकिया पहुंच गया. वहां से भारत लाने के लिए उन्होंने आग्रह किया.
स्पीकर ओम बिरला पहुंचे यूक्रेन में फंसे बच्चों के घरों पर पढ़ें:OM Birla Helpline : स्पीकर बिरला की हेल्पलाइन के जरिए यूक्रेन में फंसे राजस्थान के 23 स्टूडेंट्स पहुंचे घर
इसी तरह महावीर नगर तृतीय निवासी मिथिलेश कुमार और शीला की बेटी हर्षिता कीव में थर्ड ईयर मेडिकल की छात्रा है. वह आज ही पोलैंड के रास्ते नई दिल्ली पहुंची है. बिरला जब उनके घर पहुंचे तो माता-पिता की खुशी देखते ही बन रही थी. उन्होंने बिरला की ओर से मिल रही सहायता के लिए आभार व्यक्त किया.
पढ़ें:Kota youth stranded in Ukraine: प्रशासन ने यूक्रेन में फंसे बच्चों से मांगी जानकारी, लोकेशन शेयर करने पर सरकार स्वदेश वापसी में करेगी मदद
आपको बता दें कि बिरला ने पहले ही पूरे देश भर के फंसे हुए बच्चों को सकुशल वापसी के लिए हेल्पलाइन अपने कोटा स्थित कैंप ऑफिस और नई दिल्ली स्थित लोकसभा कार्यालय में शुरू की है. हेल्पलाइन पर (LS Speaker Om Birla helpline for Indian students) रोज सैकड़ों की संख्या में स्टूडेंट्स और उनके परिजन फोन कर रहे हैं. लोकसभा स्पीकर का कार्यालय इन बच्चों को उचित मार्गदर्शन और वापसी के लिए प्रयास करने में जुटा है.