कोटा. कोटा मेडिकल कॉलेज में कई ऐसे मरीज भर्ती हैं। जिनकी कोविड 19 की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट तो नेगेटिव है, लेकिन लक्षण उन्हें कोरोना के हैं. इस संबंध में आज लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव से बात की और उन्हें कोटा मेडिकल कॉलेज के साथ मिलकर इस संबंध में स्टडी करने के लिए कहा है.
दरअसल लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मौसमी बीमारियों को लेकर कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र की एक समीक्षा बैठक की थी. जिसमें जिला प्रशासन के साथ मेडिकल कॉलेज और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि कुछ मरीज ऐसे भी आ रहे हैं, जिन्हें ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की आवश्यकता है, लेकिन उनकी कोविड- 19 की रिपोर्ट नेगेटिव है.
स्पीकर बिरला ने इसका कारण कोटा के स्थानीय चिकित्सकों से पूछा, लेकिन वे इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दे पाए. इसके बाद बिरला ने आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. भार्गव से बात की. साथ ही मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना से भी करवाई. इसके बाद उन्होंने कहा कि आईसीएमआर और मेडिकल कॉलेज मिलकर इस तरह के मामलों की स्टडी करें तथा कारणों का पता लगाएं. डॉ. भार्गव ने डॉ. सरदाना को केस से जुड़ी जानकारी और दस्तावेज लेकर दिल्ली बुलाया है.
पढ़ें- डेंगू का प्रकोप : क्या है डेंगू बुखार, कैसे फैलता है, बचाव के क्या हैं उपाय ?