राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लोकसभा कार्मिक के Corona Positive मिलने के बाद स्पीकर ओम बिरला का कोटा दौरा रद्द - केशवरायपाटन विधानसभा

लोकसभा सचिवालय के एक कार्मिक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्पीकर ओम बिरला ने अपना कोटा का तीन दिवसीय दौरा रद्द कर दिया गया है. इस दौरान बिरला को रामगंजमंडी, पीपल्दा और केशवरायपाटन विधानसभा क्षेत्र में करीब 10 से अधिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेना था.

kota news, कोटा समाचार
स्पीकर बिरला ने कोटा दौरा किया रद्द

By

Published : Jul 13, 2020, 9:35 PM IST

कोटा.लोकसभा स्पीकर एवं कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला सोमवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर कोटा आने वाले थे. लेकिन अचानक से दिल्ली लोकसभा के कार्मिक के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया है. बताया जा रहा है कि 16 जुलाई को उनकी वापसी थी. इस दौरान उन्हें रामगंजमंडी, पीपल्दा और केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र में करीब 10 से अधिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेना था.

स्पीकर बिरला ने कोटा दौरा किया रद्द

लोकसभा सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सचिवालय में कार्यरत एक कर्मचारी की तबीयत विगत दो दिन से सही नहीं थी. इसके चलते उसकी कोरोना जांच करवाई गई थी. जिसकी रिपोर्ट सोमवार दोपहर को पॉजिटिव आई. इसके बाद सावधानी बरतते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को कोटा आने का अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया. इसके साथ ही बिरला ने अगले एक सप्ताह के सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए है.

पढ़ें-राजस्थान में सरकार पर संकट के बीच कोटा में कांग्रेसियों का जश्न

जानकारी के अनुसार लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सोमवार की रात 10 बजे कोटा पहुंचने वाले थे. इसके बाद वह 14 जुलाई को रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र, 15 जुलाई को पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र और 16 जुलाई को केशवरायपाटन विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने वाले थे. इसके साथ ही 16 जुलाई को ही उन्हें रात 11 बजे दिल्ली वापस निकलना था.

वहीं, इस दौरे के दौरान तीन से चार जगहों पर जनसुनवाई करना भी निश्चित हुआ था. इसके लिए आम जनता को भी इस संबंध में जानकारी दे दी गई थी. इसके साथ ही रामगंजमंडी क्षेत्र में कोटा स्टोन के व्यापारियों के साथ बैठक और आम जनता से मुलाकात सहित करीब 10 से अधिक कार्यक्रम थे, जिनकी तैयारियां भी पूरी कर ली गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details