कोटा.लोकसभा स्पीकर एवं कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला सोमवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर कोटा आने वाले थे. लेकिन अचानक से दिल्ली लोकसभा के कार्मिक के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया है. बताया जा रहा है कि 16 जुलाई को उनकी वापसी थी. इस दौरान उन्हें रामगंजमंडी, पीपल्दा और केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र में करीब 10 से अधिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेना था.
लोकसभा सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सचिवालय में कार्यरत एक कर्मचारी की तबीयत विगत दो दिन से सही नहीं थी. इसके चलते उसकी कोरोना जांच करवाई गई थी. जिसकी रिपोर्ट सोमवार दोपहर को पॉजिटिव आई. इसके बाद सावधानी बरतते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को कोटा आने का अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया. इसके साथ ही बिरला ने अगले एक सप्ताह के सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए है.