कोटा. जिले में रविवार को लॉकडाउन के दौरान पांच युवक रावतभाटा रोड स्थित गेपरनाथ महादेव मंदिर में पिकनिक मनाने गए थे. वहीं अचानक पानी का तेज बहाव आने पर वह फंस गए. इसके बाद उनको देर रात रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया था. वहीं अब पांचों युवकों पर आरकेपुरम थाना पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने का मुकदमा दर्ज किया है.
पिकनिक मनाने गए पांच युवकों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज जिला प्रशासन ने दो दिनों का लॉकडाउन लगा रखा है. जिसके चलते रविवार को बजरंग निवासी पांच युवक पिकनिक मनाने गेपरनाथ गए थे. वहीं पानी का तेज बहाव आने पर वह एक चट्टान की शरण में बैठे रहे. सूचना पर आरकेपुरम थाना पुलिस, एसडीआएफ और नगर निगम की गोताखोर टीम मौके पर पहुंची और करीब 6 घंटे रेस्क्यू कर उनको सकुशल बाहर निकाला था.
आरकेपुरम थाने के सीआई संदीप विश्नोई ने बताया कि रविवार को लॉकडाउन लगने के बावजूद पांच युवक दोपहर को गेपरनाथ महादेव मंदिर में पिकनिक करने गए थे. वह वहां पर पानी का तेज बहाव आने पर फंस गए थे. इस पर उन्होंने अपने स्तर पर रिस्तेदारों को बुलवाकर निकलने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं निकले. इसके बाद उन्होंने कंट्रोल रूम को सूचना दी. इस पर पुलिस अधिकारियों के अलावा एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और उनको सकुशल बाहर निकाला.
यह भी पढ़ें-प्रदेश में 1,346 कोरोना पॉजिटिव आए सामने, 24 घंटों में 12 की मौत, कुल आंकड़ा 71,955
उन्होंने बताया कि पांचों युवकों के खिलाफ विभन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जिसमें लॉकडाउन तोड़ने, सोशल डिस्टेंसिंग साथ ही आपदा प्रबंधन के लिए भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. गौरतलब है कि बजरंग नगर निवासी हर्ष नंदवाना रविवार दोपहर में अपने दोस्त मयंक, अशफाक, रियाज ओर हिमांशु शर्मा के साथ गेपरनाथ गया था. अचानक वहां पर काफी पानी आ गया, जिससे वे लोग वहां फंस गए थे.