राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Lizard In Dal: हॉस्टल की दाल में गिरी छिपकली, खाना खाने वाली तीन दर्जन छात्राओं की बिगड़ी तबीयत - Lizard In Kota Hostel

कोटा के निजी हॉस्टल की पकी दाल में मरी छिपकली मिली (Lizard found In Kota Hostel Dal). इससे पहले कई छात्राएं दाल खा चुकी थीं. गुरुवार देर रात तबीयत बिगड़ने पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग ले रही करीब 3 दर्जन छात्राओं को अस्पताल ले जाया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 30, 2022, 10:59 AM IST

कोटा. जवाहर नगर स्थित एक निजी में खाने में छिपकली गिरने का मामला सामने आया है (Lizard found In Kota Hostel Dal). जिसके बाद गुरुवार देर रात कोटा में कोचिंग कर रही छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई. खाना खाने वाली बालिकाओं में एक के बाद एक की तबीयत बिगड़ती रही और ये संख्या 3 दर्जन से ज्यादा हो गई. इन छात्राओं के लगातार उल्टी होने की शिकायत सामने आई.

पुलिस ने दी जानकारी:जवाहर नगर थाने के हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना थानाधिकारी वासुदेव सिंह को मिली थी जिसके बाद उन्होंने पुलिस कर्मी को अस्पताल भेजा. उन्हें कुछ बालिकाओं ने खाना खाने के बाद चक्कर आने की शिकायत की थी (Lizard In Kota Hostel Dal). निजी हॉस्टल के संचालक हिमांशु मित्तल ने बताया कि एक बच्ची की थाली में खाना खाते समय दाल में छिपकली नजर आई थी. उसके बताने के बाद हंगामा मच गया.

कोचिंग संचालक बोले- Anxiety से बिगड़ी तबीयत: मित्तल ने बताया कि बच्चियों ने कोचिंग संस्थान में फोन कर दिया. जिसके बाद कोचिंग संस्थान के लोग भी पहुंचे थे, तब तक सब कुछ ठीक था, लेकिन बाद में बालिकाओं ने एंजाइटी की शिकायत की थी. जिसके बाद डॉक्टर को बुलाया गया. एक बालिका को ज्यादा घबराहट हो रही थी. जिसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया था. उन्होंने बताया- हमारे हॉस्टल में 125 बालिकाएं रहती है, जिनमें से आधी बालिकाएं खाना खा चुकी थीं. छिपकली की दाल में नजर आने के बाद तुअर दाल को भी हटा दिया गया था. साथ ही दूसरी दो सब्जियां आलू गोभी भिंडी की थी. जिनसे बच्चियों को खाना खाने के लिए कहा गया.

ये भी पढ़ें-Lizard in Kachori : जयपुर में कचौरी में छिपकली की कहानी में Twist, दो गिरफ्तार

3 दर्जन लड़कियों की हालत बिगड़ी:लड़कियों की तबीयत बिगड़ने पर आनन-फानन में हॉस्टल संचालक इन बालिकाओं को लेकर दादाबाड़ी स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां पर एक बालिका सिया मिश्रा को भर्ती कर लिया गया, जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद वापस हॉस्टल भेज दिया गया. अस्पताल में बालिकाओं को फ़ूड पॉइजनिंग की शिकायत बताकर उपचार करवाया गया. अस्पताल में भर्ती सिया मिश्रा की तबीयत में भी सुधार बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details